Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच उत्तराखंड के 498 केंद्रों...

खास खबर : कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच उत्तराखंड के 498 केंद्रों में आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा, 54480 ने नहीं दी परीक्षा

देहरादून, कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच आज उत्तराखंड में पटवारी भर्ती परीक्षा हुई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात थी। शनिवार तक प्रदेशभर में छात्रों के साथ ही विपक्ष का भी आंदोलन जारी रहा। ऐसे में आज परीक्षा को लेकर शासन-प्रशासन पुलिस तरह सतर्क है। परीक्षा में किसी भी तरह का व्यवधान न हो इसलिए अधिक चौकसी रखी जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों को पटवारी-लेखपाल भर्ती की परीक्षा की अनुमति देने के निर्देश दिए। उन्होंने ये निर्देश बेरोजगार संघ और पीसीएस मुख्य परीक्षा अभ्यर्थी संघ के प्रतिनिधियों के अनुरोध पर दिए।
पेपर लीक के बाद आज 12 फरवरी को फिर से हुई पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा में 35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। 1582210 अभ्यर्थियों में से 54480 ने परीक्षा नहीं दी। 103730 अभ्यर्थियों ने पटवारी भर्ती परीक्षा में बैठे।

लोक सेवा आयोग ने 13 जिलों में बनाये गए 498 परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों की मौजूदगी का आंकड़ा जारी किया। परीक्षा के बाद जारी किए परीक्षा न देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के आंकड़े भी चौंकाने वाले है।
दूसरी ओर आंदोलन की वजह से देहरादून में मौजूद रहे कई अभ्यर्थी दूर दराज के परीक्षा केंद्रों में नहीं पहुंच पाए। हालांकि, उनके लिए बसों के इंतजाम का दावा भी किया गया था।
रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम 2107 अभ्यर्थी व देहरादून जिले में सबसे अधिक 28584 ने एग्जाम देना था। । देहरादून जिले में सबसे अधिक 72परीक्षा केंद्र बनाए गए जबकि सबसे कम बागेश्वर में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, वहीं बेरोजगार संघ के आन्दोलन में गिरफ्तार हुए 6 युवाओं ने जमानत होने के बाद भी पटवारी भर्ती परीक्षा नहीं दी। उन्होंने शनिवार को बेल बांड भरने से मना कर दिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments