Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, एसडीआरएफ पुलिस...

ब्रैकिंग : गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, एसडीआरएफ पुलिस ने सात घायलों को पहुँचाया अस्पताल

टिहरी (देवप्रयाग), राज्य में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी के बीच देवप्रयाग के नजदीक एक वाहन के खाई में गिरने की खबर आई है, मिली जानकारी के मुताबिक वआज प्रात: एसडीआरएफ टीम को पुलिस चौकी तीनधारा से सूचना प्राप्त हुई कि देवप्रयाग तीनधारा के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई है, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से आरक्षी संतोष रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उपरोक्त वाहन एक ट्रक UK 07 TA 4601 है, जो श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। चौकी बचेलीखाल क्षेत्र भरपूर मोड़ के समीप वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे 09 लोग सवार थे, जिसमें से 02 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व 07 लोग से घायल हो गए।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया तथा मृत लोगों से शव को रिकवर कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

घायलों के नाम :

राहुल सैनी पुत्र धर्म सिंह सैनी निवासी टांडा महिलाज नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
दिनेश कुमार पुत्र कलवा राम निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष
मोहित पुत्र धर्मवीर निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष
सतीश पुत्र ना मालूम निवासी नजीबाबाद उम्र 32 वर्ष
विपिन कुमार पुत्र धर्मवीर निवासी गांमणि नजीबाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष
उमेर पुत्र समसुद्दीन निवासी सराय हरिद्वार उम्र 15 वर्ष
वीरेंद्र पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम टांडा नजीबाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments