देहरादून। युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री सुभाष बड़थ्वाल द्वारा लिखे और गाए हुए गढ़वाली गीत बड़ा भैजी निशंक पोखरियाल का विमोचन पद्मश्री लोकगायक प्रीतम भरतवाण ने किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में गीत का विमोचन करते हुए प्रीतम भरतवाण ने केंद्रीय मंत्री निशंक को उत्तराखंड का नायाब हीरा बताते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
निशंक के जीवन पर बना यह गीत उनके ग्रामीण परिवेश के संघर्ष से लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय तक किये गए उनके कार्यों को बताता है। बड़थ्वाल ने बताया कि जब वह राज्य मंत्री थे और निशंक सीएम तब अटल चौपाल के माध्यम से निशंक सरकार हर न्याय पंचायत तक सीधे जनता के द्वार गयी थी। उन स्मृतियों को भी गीत में समाहित किया गया है। नई शिक्षा नीति के लिए किए उनके प्रयासों को भी उजागर किया गया है। गीत नंदा कैसेट के डिजिटल चैनल तथा यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया है। कार्यक्रम में भाजपा नेता शादाब शम्स, बाल कृष्ण चमोली आदि भी उपस्थित रहे।
Recent Comments