Friday, January 10, 2025
HomeNationalकैसी हैवानियत : तंकाबू देने से मना करने पर पति ने खोया...

कैसी हैवानियत : तंकाबू देने से मना करने पर पति ने खोया आपा, पत्नी की आंख में डाल दी जलती हुई लकड़ी

रायपुर, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने तंबाकू नहीं देने के कारण रसोई घर के चूल्हे में जल रही लकड़ी निकालकर पहले तो महिला के सिर पर मार दिया जिससे उसका सिर फट गया। जब इससे भी पति का मन नहीं भरा तो उसने चूल्हे से लकड़ी निकालकर पत्नी की आंख में घुसा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में मैनपुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया है।

मामले संबंधित जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि आदिवासी ब्लॉक मैनपुर के कुल्हाड़ीघाट गांव से सूचना मिली थी कि एक महिला का शव नाली में पड़ा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की। जांच में पता चला मृतका का नाम रमुला बाई (52) है और उसके पति फूलसिंह नेताम (57 वर्ष) ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी से खाने के लिए तंबाकू मांगा था। नहीं देने पर आक्रोशित होकर रसोई के चूल्हे में जल रही लकड़ी को निकालकर हमला कर दिया, जिससे उसका का सिर फट गया। गुस्से में जलती लकड़ी को पत्नी के दाहिने आंख में घुसा दिया। रमुला बाई जान बचाने बाहर भागी और गड्ढे में जा गिरी। सिर व आंख में गंभीर चोट की वजह से महिला की मौत हो गई।

मैनपुर थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने बताया कि घटना की रात आरोपी फूलसिंह नेताम नशे में धुत था। उसने अपनी पत्नी रमुला बाई से तंबाकू मांगा। नहीं देने पर फुलसिंह आक्रोशित हो गया और इस जघन्य अपराध को अंजाम दे डाला। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपना अपराध छिपाने के लिए अपनी पत्नी को मायके जाने की बात गांव में कह रहा था, जबकि लाश घर से कुछ दूर गड्ढे में था। मृतका के बेटे रामजी नेताम ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तब जांच में मामले का खुलासा हुआ। हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments