Sunday, January 19, 2025
HomeNationalसरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत देने की तैयारी में मोदी सरकार, बढ़...

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत देने की तैयारी में मोदी सरकार, बढ़ सकता है डीए

नई दिल्ली, देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को मोदी कैबिनेट बड़ी राहत दे सकती है। राहत महंगाई भत्ते को लेकर है जिसको लेकर बैठक में अहम फैसला लिया जा सकता है। बैठक आज शाम करीब 6 बजे है। संसद में चल रहे बजट सत्र के दूसरे चरण में मचे बवाल के बीच होने जा रही ये कैबिनेट बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि डीए 3 या 4 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि वर्तमान में महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का 38 प्रतिशत है। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए इस कैबिनेट बैठक में राज्य की विकास योजनाओं को लेकर भी कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

अमूमन महंगाई भत्ता की घोषणा होली और दिवाली से पहले होती रही है। इस घोषणा के साथ सरकारी कर्मचारियों की जेबों में सरकार अतिरिक्त पैसा देती है। कहा जाता है कि महंगाई भत्ता के साथ ही सरकारी कर्मचारियों की घर ले जाने वाला वेतन भी बढ़ जाती है, लेकिन इस बार होली पर होने वाली घोषणा अभी तक नहीं हुई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments