Thursday, November 14, 2024
HomeStatesUttarakhandजनता द्वारा मिली जिम्मेदारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण सेवाभाव के साथ...

जनता द्वारा मिली जिम्मेदारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण सेवाभाव के साथ पूरी तरह निभाउगा: भरत चौधरी

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार बडी जीत दर्ज करने पर विधायक भरत चौधरी का गांव-गांव में लोग स्वागत कर रहे हैं। तल्ला नागपुर व धनपुर-रानीगढ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जनता का आभार जताने पहुंचे विधायक को जनता ने फूल माला के साथ स्वागत किया। इस दौरान विधायक भरत चौधरी ने कहा की वो विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में जाकर जनता का धन्यवाद करेंगे। विधानसभा क्षेत्र की जनता ने प्रचण्ड बहुमत के साथ विधानसभा में दोबारा जीताकार भेजा है। उन्होंने कहा की बीते कार्य काल में जो योजनाएं शुरु की गई थी, उनको पूरा करने के साथ ही जनता की जो भी मूलभूत समस्याएं है, उनका समाधान किया जाएगा। जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका पूरा निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण सेवाभाव के साथ पूरी तरह निभाउगा। इस मौके उन्होने जनता की समस्याओं को भी सुना साथ ही जनता द्वारा जो मांग की जा रही उनको पूरा करने के लिए उन्होने जनता को आश्वस्त किया। इस मौके पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कप्रवाण, जिला पंचायत सदस्य शीला रावत, अजय सेमवाल, सुरेन्द्र विष्ट, भूपेन्द्र विष्ट,मंजू रावत, सैन सिंह रावत, भूपेन्द्र भंडारी, गौरव चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments