Saturday, June 22, 2024
HomeUncategorizedदर्दनाक हादसा- यात्रियों से भरा टैम्पो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त 12 यात्रियों के मौत...

दर्दनाक हादसा- यात्रियों से भरा टैम्पो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त 12 यात्रियों के मौत की सूचना

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग के समीप रैतोली में एक टैंपो ट्रैवलर अलकनन्दा नदी में गिर गया। दुर्घटना में 12 यात्रियों की दर्दनाक मौत की खबर है जबकि 15 लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित राहत एँव बचाव टीम मौके पर पहुँची। गम्भीर घायलों को एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर रैफर किया गया है। वाहन में 23 यात्री सवार थे व नोएडा से चारधाम दर्शनों के लिये आये थे।जिलाधिकारी ने दुर्घटना की जाँच के आदेश दिये है।
जानकारी के अनुशार शनिवार लगभग 11:30 बजे नोएडा से चारधाम यात्रा पर आये यात्रियों का दल टैंपो ट्रैवलर से रैतोली के पास से गुजर रहा था कि टैंपो ट्रैवलर अनियन्त्रित होकर अलकनन्दा नदी में गिर गया। दुर्घटना की सूचना प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस व आपदा कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों व शवों को निकालने का कार्य शुरू किया। अभी तक 8 लोगों के मौत की सूचना है, वहीं, 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों को रूद्रप्रयाग जिला अस्पताल और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुशार अभी तक 7 घायलों को एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments