Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowस्वतंत्रता सेनानी वैद्य सोमदत्त का निधन

स्वतंत्रता सेनानी वैद्य सोमदत्त का निधन

हरिद्वार 9 मई (कुलभूषण)   नगर के जाने माने वैद्य स्वतंत्रता सेनानी  सोमदत्त षर्मा  का  एक सौ दो वर्श की आयु में विगत दिवस देर रात ज्वालापुर स्थित उनके निवास पर निधन हो गया आयुर्वेद के क्षेत्र मंे अपनी विषेश पहचान रखने वाले वैद्यसोमदत्त के निधन से एक युग का अन्त हो गया

स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिया भूमिका निभाने वाले वैद्य सोेेेमदत्त  लम्बे समय कांगे्रस से जुडे रहे आयुर्वेद चिकित्सा  के क्षेत्र में अपनी विषेश पकड रखने के चलते सामाजिक क्षेत्र में सक्रियता के साथ साथ चिकित्सा के क्षेत्र में उनका अपना विषेश स्थान था उनका अन्तिम संस्कार कनखल में उनके पुत्र आमेष षर्मा ने किया पूर्व विद्यायक अम्बरीष कुमार ने उनके निधन को एक युग का अंत बताते हुए उन्हे अपने श्रृद्वासुमन अर्पित किये इसके साथ ही वरिश्ठ कांग्रेस नेता डा संजय पालीवाल वेद प्रकाष षर्मा  विवेक मिश्रा सहित नगर के विभिन्न  लोगो व सामाजिक संस्थाओ से जुडे लोगो ने उनके निधन को समाज के लिए अपूर्णीय छति बताया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments