Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandचिकित्सा के क्षेत्र में एक अनोखी पहल : स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन 6...

चिकित्सा के क्षेत्र में एक अनोखी पहल : स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन 6 मार्च को करेगा निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन करेगा, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर रोड़ में 6 मार्च को आयोजित करेगा, इस अवसर पर शिविर के मुख्य अतिथि पद्म श्री प्रीतम भरतवॎण और विशिष्ट अतिथि हुकम सिंह उनियाल रहेंगे, जबकि विशेष सहयोग सिक्स सिगमा हेल्थकेयर के डा. प्रदीप भारद्वाज का रहेगा | संस्था इस दौरान हैल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन भी करेगी, रक्त जांच शिविर में एम्बुलेंस मालिक एवं चालक वेलफेयर एसोसिएशन (रजि०) भं अपनी सकारात्मख भूमिका निभायेगी, उल्लेखनीय हो कि विगत 20 वर्षों से एम्बुलेंस मालिक एवं चालक वेलफेयर एसोसिएशन स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है। अपने इन कार्यों को और तीव्र गति देने के लिए स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन (रजि०) के साथ मिलकर सार्थक सामाजिक एवं स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर सहमति करते हुए संस्था के मिशन हैल्थी इंडिया प्रस्ताव पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह उपाध्यक्ष संजीत सिंह ठाकुर, सचिव प्रमोद थापा एवं अंजुम सेख व अन्य सदस्यों के समक्ष अपनी स्वीकृति दी।

संस्था इस कार्य के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का आभार प्रकट करती है तथा एसोसिएशन को आश्वस्त करती है कि संस्था सदैव सामाजिक कार्यों पर आपके सहयोग से आगे बढ़ने का प्रयास करेगी। इस मौके पर संस्था के सदस्य मनीष नेगी, नागेंद्र कोटनाला, राघव खोलिया, राहुल गहलोत एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहें. इस दौरान मनीष नेगी ने चिकित्सा के क्षेत्र में एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा इन कार्यों को तीव्र गति देने का वचन भी दिलाया।May be an image of 1 person and text that says 'स्वामी विवेकानन्द फाउण्डेशन द्वारा आयोजित (रजि।) नि:शुल्क र्त जाँच शिविर "हैल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन" दिनांक:06.03.2022 समय: प्रात: 11 बजे से बजे तक स्थान: राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, देहरा 75 राजपुर रोड़ मुख्य अतिथि: पद्म श्री डॉ0 प्रीतम भरतवाण जी (लोक गायक) विशिष्ट अतिथि: हुकम सिंह उनियालजी (प्रधानाचार्य) विशेष सहयोग डॉ0 प्रदीप भारद्वाज (सी.ई.ओ. सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर, दिल्ली) SSIGNA SERUM ISO DIAGNOSTICS INSPIRING AARNA DIAGNOSTIC CENTRE OOD BANK D NEWDELHI'

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments