Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowलोनिवि कैबिनेट मंत्री महाराज ने किया 8 करोड़ 14 लाख की सड़कों...

लोनिवि कैबिनेट मंत्री महाराज ने किया 8 करोड़ 14 लाख की सड़कों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

पौड़ी (ऐकेश्वर), प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने सुरखेत स्थित पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के सुदृढ़ीकरण, डामरीकरण की करोडों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को ऐकेश्वर ब्लाक, सुरखेत स्थित पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ 14 लाख की धनराशि की सड़कों के सुदृढ़ीकरण, डामरीकरण की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एकेश्वर से कलिंगा भगवती टूरिज्म सर्किट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अच्छी सड़क कनेक्टिविटी तथा रिहायशी क्षेत्र होना जरूरी है, इसलिए अधिक से अधिक होमस्टे बनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में लगने वाले स्थानीय मेलों में स्थानीय उत्पादों के क्रय-विक्रय को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों की आमदनी बेहतर हो सकेगी।

उन्होंने विद्यालय की छत पर बड़े हॉल का निर्माण व मैदान का पुनरोद्धार करने का आश्वासन भी दिया। महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में इस वर्ष चारधाम तीर्थाटन में 46 लाख से अधिक तीर्थयात्री आए हैं, जिससे कोविड काल में पर्यटन तथा इससे जुड़े हुए परिवहन, होटल व्यवसाय इत्यादि क्षेत्र से जुड़े लोगों को रोजगार से जो परेशानियां हुई थी वह सब दूर हो गई हैं। उन सबको अपनी आर्थिकी मजबूत करने का अवसर मिला है।

इस दौरान लोक निर्माण मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र विकासखंड ऐकेश्वर के अंतर्गत राज्य योजना के तहत छोटा छामा होते हुए द्वितीय स्टेज-1 लम्बाई 0.475 किमी मोटर मार्ग, लागत 11.58 लाख, लाटखाल नौगांव होते हूए बल्यूली तक 1.825 किमी, फेज-2 स्टेज-1 मोटर मार्ग नव निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत पिंगलपाखा से उच्चकोट तक 64.89 लाख द्वितीय चरण स्टेज-1, की 2.175 किमी लम्बे मोटर मार्ग के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने के साथ-साथ 1 किमी लम्बे और 54.65 लाख की लागत के तुनाखाल-मनकोट-खाल-नौली-पाली मोटर मार्ग द्वितीय चरण के डामरीकरण कार्य, 1 किमी लम्बे और 62.26 लाख की लागत के खलेउ-पीपली-कुमराडी-सालकोट मोटर मार्ग के डामरीकरण के कार्य, 4.5 किमी लम्बे 306.42 लाख की लागत के पाटीसैण-तछवाड-ऐकेश्वर मोटर मार्ग के सुधारी करण एवं डामरीकरण, 121.12 लाख की लागत के भरपुर सेम ग्वाड कुलासू मोटर मार्ग के सुधारी करण एवं डामरीकरण के साथ साथ 151.21 लाख की लागत से मलेटी बैण्ड से गौचीखेत पणीया मोटर मार्ग के डामरीकरण के कार्यों का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यराज सिंह नेगी, वेद प्रकाश वर्मा, देवेंद्र भट्ट, इंटर कॉलेज सुरखेत के प्रबंधक प्रदीप नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र नेगी, सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments