Sunday, December 22, 2024
HomeSports77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग 2022 का 31 जुलाई...

77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग 2022 का 31 जुलाई से होगा आयोजन

देहरादून, जिला फुटबॉल संघ, देहरादून 77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग 2022 का आयोजन 31 जुलाई, से करा रहा है। गत दिवस ज़िला फुटबॉल संघ, देहरादून की कार्यकारिणी की एक बैठक बलूनी क्रिकेट एकेडमी देहरादून में अध्यक्ष श्री विपिन बलूनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की ज़िला फुटबॉल लीग का आयोजन आगामी 31 जूलाई, 2022 से पवेलियन मैदान पर किया जाएगा, जिसमें ज़िले की सभी फुटबॉल टीमों को आमंत्रित किया गया है, लीग में भाग लेने वाले क्लब,संस्थान, यूनिवर्सिटी टीम ज़िला फुटबॉल लीग में खेलने खेलने के लिये 23 जूलाई 2022 तक अपनी प्रविष्टि जिला लीग के आयोजनकर्ताओं के पास जमा करा सकते है।

बैठक में ही यह भी निर्णय लिया गया कि 14 जूलाई 2022 से एक स्कूल लीग (अन्डर 18 ब्वॉयज) का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें ज़िले की स्कूल, और एकेडेमी की टीमें प्रतिभाग कर सकेंगी।
बैठक में अध्यक्ष विपीन बलूनी ने लीग को सफल बनाने के लिये सभी टीमों को एक मंच में आने का निमंत्रण दिया ताकि उत्तराखंड की टीम को और ख्याति प्रदान की जाय ! बैठक में उस्मान ख़ान, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, डी एम लखेड़ा, संजय चन्दोला, राकेश बलूनी, धर्मेन्द्र खरोला, बी. एस. रावत, मोहसिन ख़ान, आर एस रौतेला, कैलाश जोशी आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments