Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowसतत विकास व स्वच्छता क्रियान्वयन के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक : प्रो....

सतत विकास व स्वच्छता क्रियान्वयन के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक : प्रो. बत्रा

हरिद्वार  (कुलभूषण) । महाविद्यालय में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, नई दिल्ली, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छता क्रियान्वयन योजना के अन्तर्गत एक पर्यावरणीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा की अध्यक्षता किया गया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने पर्यावरण जागरूकता की महत्ता को बताते हुए सतत् विकास व स्वच्छता क्रियान्वयन के लिए सामूहिक प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया। डाॅ. बत्रा ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को स्वच्छता क्रियान्वयन योजना के अन्तर्गत बनाये जा रहे प्रकोष्ठ में सहभागिता का भी आह्वान किया। उन्होंने काॅलेज द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण, गौरेया संरक्षण तथा पर्यावरणीय जागरूकता के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। उन्होनें युवाओं को सतत् विकास की अवधारणा के लिये सामाजिक अकेंक्षण को अपरिहार्य बताया.
मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से नामित रिसोर्स पर्सन व काॅलेज के असिस्टैंट प्रोफेसर डाॅ. विजय शर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वच्छता क्रियान्वयन योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला के साथ ही महाविद्यालय में स्वच्छता, हरीतिमा, पेयजल व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया।
कार्यशाला में मुख्य रूप से विनय थपलियाल, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, विनीत सक्सेना, दिव्यांश शर्मा, नेहा गुप्ता, डाॅ. महिमा नागयान, दीपिका आनन्द, प्रिंयका प्रजापति, योगेश रवि आदि सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा खुशी, सोनिया, प्रिया, हेमा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments