Thursday, March 13, 2025
HomeStatesUttarakhandलोक गीत "वा मेरी बांद च" वीडियो गीत का लोकार्पण, गीत लोक...

लोक गीत “वा मेरी बांद च” वीडियो गीत का लोकार्पण, गीत लोक गायक धूम सिंह रावत ने सुरों से सजाया

ऋषिकेश, लोक गीत ‘वा मेरी बांद च’ वीडियोगीत का लोकार्पण आज देहरादून रोड़ स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के कार्यालय पर महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी समाजसेवी हंसराज बडोनी एवं गीत को अपने सुरों से सजाने वाली प्रसिद्ध लोक गायक धूम सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।

 

सोमवार की दोपहर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. राजे नेगी ने कहा कि निश्चित ही यह गीत देवभूमि उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य को प्रस्तुत करने मेेंं कामयाब रहेगा। उन्होंने कहा कि यह वीडियो गीत प्राकृतिक सौन्दर्य एवं सांस्कृतिक विरासत एवं लोक संस्कृति को भी बढ़ावा देने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि समाज में छिपी प्रतिभाओं को निखारने तथा उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किये जाने के प्रयास किये जाने चाहिए। गीत को अपनी सुमधुर आवाज से सजाने वाले लोक गायक धूूूम सिंह रावत ने बताया कि विनोद चौहान के संगीत से सजे गीत में अभिनेता रणवीर चौहान व अभिनेत्री आंचल चौहान ने अपनी अदाकारी का जलवाा बिखेरा हैै।उन्होंने विश्वास जताया कि निर्माता हंसराज बडोनी व बलवीर रावत की प्रस्तूती को दर्शकों का बेपनाह प्यार और आर्शीवाद जरूर मिलेगा।इस अवसर पर समाजसेवी शांति प्रसाद उनियाल, उपेंद्र कुड़ियाल,राजेश्वर प्रसाद,पंकज गुसाईं,धीरेंद्र नोटियाल,विकास चौहान,अमन खरोला, दीपक सेमवाल,गुड्डू रावत,अरविंद थपलियाल,मनोज नेगी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments