8वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस : योग पूजा-पाठ नहीं पूर्वजों की विद्या है : बाबा रामदेव
हरिद्वार, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि ने देशभर में 75 प्रमुख स्थानों, 500 जिलों और पांच हजार तहसीलों में करीब 20 करोड़ लोगों को योग से जोड़ा। योग गुरु स्वामी रामदेव हरिद्वार स्थित पतंजलि से योग साधकों के साथ योगासन किया। आचार्य बालकृष्ण ने नई दिल्ली स्थित लालकिला परिसर में योगाभ्यास कराया। इस अवसर फर अपने उद्बोधन में योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि योग पूजा-पाठ नहीं बल्कि पूर्वजों की विद्या है। 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व सोमवार को पतंजलि में योगाभ्यास करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक, अध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक मांग है। इससे बीमारियों पर नियंत्रण होता है। योग के विभिन्न पहलू हैं। इन सभी पहलुओं को आमजन को समझाना आववश्यक है, जिससे योग जन जन तक पहुंचे |
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने भ्रांति फैलाई है कि योग केवल योगियों, गुफाओं और कंदराओं में रहने वालों को करना चाहिए। फलां मजहब के लोगों को नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 175 देशों ने योग को अपनाया है। इनमें कम्युनिस्ट और इस्लामिक देश भी हैं। दुनिया मानती है कि योग मजहबी विद्या नहीं है।
योग गुरु रामदेव ने पंतजलि में आये साधकों संबोधित करते हुये कहा कि योग आरोग्य की आत्मनिर्भरता का सूत्र है। कोरोनाकाल में दुनिया ने योग के महत्व को समझा है। योग करना और कराना उनका परम धर्म है। यही सेवा, राष्ट्र और मानवता का धर्म है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि योग भारत की विधा है।
पूरी दुनिया में योग पहुंचता है तो भारत और भारतीयों के लिए गौरवशाली क्षण होगा। उन्होंने कहा कि 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग जरूर करें ताकि दुनिया में संदेश जाए कि जहां से योग विद्या शुरू हुई वहां का हर व्यक्ति योग करता है और योग के प्रति समर्पित है।
हरकी पैड़ी स्थित मालवीय घाट में हुआ योग कार्यक्रम, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिया भाग
हरिद्वार के हरकी पैड़ी स्थित मालवीय घाट पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय ग्रामीण और पंचायती राज विकास मंत्री गिरिराज सिंह कार्यक्रम का हिस्सा बने। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हरकी पैड़ी पर कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साढ़े पांच बजे से हुई।
सुबह छह बजे से छह बजकर चालीस मिनट तक केंद्रीय मंत्री और विशिष्टजन ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद सुबह छह बजकर चालीस मिनट से सात बजे तक प्रधानमंत्री का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन सुना गया। सुबह सात से पौने आठ बजे तक सामूहिक रूप से योग किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुये, डीपीएस रानीपुर के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को दुनिया में स्थापित करने का कार्य किया है। दुनिया में कभी भारत के झंडे को स्वामी विवेकानंद ने फहराने का काम किया था।
2014 में पीएम बनते ही नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा। दुनिया के 193 में से 177 देशों ने इसे मनाने का निर्णय लिया। कहा कि योग आध्यात्मिक बल भी देता है। आध्यात्मिक शांति का संदेश देता है। कोरोना काल में योग ने पूरी दुनिया को एक करने का काम किया। शांति का संदेश दिया।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि योग रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहा है। भारत के करोड़ों युवा देश दुनिया में योग का संदेश देने के साथ जीविकोपार्जन भी कर रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक वर्तमान में 27 से 30 बिलियन डालर की योग इंडस्ट्री है।
इस अवसर पर सौरभ बहुगुणा, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ,गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।
उत्तराखण्ड के पहले स्मार्ट गांव में ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने किया योगाभ्यास
मसूरी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मसूरी के निकट क्यारकुली गांव में आयुष विभाग की ओर से आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने उपस्थित होकर ग्रामीणों संग योग किया। इस अवसर पर योग शिक्षिका व आईटीबीपी की पूर्व डिप्टी कमांडेंट राजश्री रावत ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों व अन्य को योग करवाया।
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने योग दिवस पर सभी को बधाई दी व कहा कि योग करने से बिना पैसे व दवा किए कई रोगों से निजात मिलती है व शरीर स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का विशेष आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने यूएनओ में योग को विश्व स्तर पर मनाने व इसे विश्व योग दिवस का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि योग से मन के साथ ही शरीर स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि योग से असाध्य रोग भी दूर होते है इसलिए सभी को योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग भारत में बहुत पहले से किया जाता है और तक ऋषिमुनि डेढ से दो सौ साल तक जीते थे। मंत्री ने कहा कि क्यारकुली मेरा प्रिय गांव है और इसलिए आज के शुभ दिन के लिए मैंने इस गांव को चुना।
इस मौके पर काबीना मंत्री गणेश जोशी ने योग शिक्षिका राजश्री रावत सहित योग करवाने वालों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया वहीं हाल ही में एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन, पेटवाल, ग्राम प्रधान कौशल्या रावत, राकेश रावत, एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल, टीएस रावत, उप प्रधान जितेंद्र जदवाण, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व अन्य लोग मौजूद रहे।
Recent Comments