देहरादून। पी. एम.श्री.केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में पांच दिवसीय भारत स्काउट एवम् गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आज दिनांक 01.09.2024 को समापन समारोह आयोजित किया गया। इस जॉच शिविर में देहरादून संभाग के 26 स्कूलों के लगभग 147 स्काउट एवं 26 शिक्षकों ने भाग लिया। पांच दिवसीय जांच शिविर में बच्चों से विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप करवाए गए एवम् उनकी स्काउट एवम् गाइड बनने की योग्यता की जॉच की गई। इस जांच शिविर में बच्चों की शिविर बनाना, कैंप की व्यवस्था करना, लॉग बुक जॉच, रस्सी से गांठ लगाना, फायर सेफ्टी एवं आपातकाल परिस्थिति में सहायता आदि क्षेत्रों में स्कॉउट की योग्यता की जांच की गई। कैम्प के दौरान बच्चों के खाने एवम् रहने की व्यवस्था विद्यालय में ही की गई, डॉ. सुकृति रैवानी, उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून सम्भाग विद्यालय में बच्चों के निरीक्षण हेतु उपस्थित हुई एवं उन्होंने बच्चों से जांच शिविर की गई व्यवस्था एवं विद्यालय की सफाई व्यवस्था की भूरि- भूरि प्रशंसा की करते हुए बच्चो को एक अच्छा नागरिक बनने का संदेश दिया सहायक आयुक्त सुरजीत सिंह ने भी बीरपुर में चल रहे जांच शिविर का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।
कैंप के लीडर देवदत्त शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा इस पांचदिवसीय जांच शिविर का कार्यभार बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया। पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर की प्राचार्या बसन्ती खम्पा ने जांच शिविर में आये बच्चो को प्रेरित करते हुए कहा कि इस शिविर में बच्चों द्वारा अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। शिविर में भाग लेने वाले बच्चे भविष्य में अपने – अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। समापन धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की उप- प्राचार्या मनीषा मखीजा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या बसंती खंपा,उप प्राचार्या मनीषा मखीजा , भारत स्काउट एवं गाइड के एएसओ मनोज मलिक, एलओसी देवी दत्त शर्मा, एएलटी अनिल कुमार वर्मा, डीएम लखेडा, देवेंद्र सिंह,अरविंद कुमार,सुधांशु अग्रवाल, पीयूष निगम, प्रदीप पुंडीर, आर के गुप्ता,दीपमाला, रिक्की, अनुज चौधरी आदि स्कॉउट एवं गाइड के शिक्षक उपस्थित रहे।
Recent Comments