Wednesday, January 15, 2025
HomeUncategorizedश्रीमहंत का खोया आई फोन ड्यूटी में तैनात फायरमैन ने ढूढकर लौटाया

श्रीमहंत का खोया आई फोन ड्यूटी में तैनात फायरमैन ने ढूढकर लौटाया

हरिद्वार 5 अप्रैल (कुलभूषण) विगत दिवस पंचायती बडा उदासीन की पेशवाई का ललतारो पुल पर स्वागत करने के दौरान श्रीमहंत विष्णुदास महाराज का मोबाईल फोन खो जाने की घटना के चलते उनके अनुयायियो द्वारा क्षेत्र में ढूढने के चलते  शिव मूर्ति चौक में बैकपैक सेट विद मोटर साइकिल में पेशवाई के दौरान अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पेशवाई ड्यूटी में तैनात फायरमैन वीरेंद्र सिंह चौहान  को  किसी राहगीर द्वारा फायरमैन को बताया गया कि  किसी व्यक्ति को फोन मिला हैए उसका हुलिया फायरमैन को व्यक्ति द्वारा बताया गयाए फायरमैन द्वारा शिव मूर्ति चौक से आगे 100 से 200 मीटर तक तत्काल खोजबीन कर उक्त व्यक्ति को पहचान कर आईफोन को बरामद कर श्रीमहंत विष्णुदास महाराज के सुपुर्द किया गयाए श्रीमहंत विष्णुदास महाराज द्वारा फायरमैन की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments