Sunday, January 19, 2025
HomeStatesUttarakhandदो पक्षों में मारपीट, क्रास केस

दो पक्षों में मारपीट, क्रास केस

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला रोड स्थित कैलासगेट पर दो वाहनों की आपसी टक्कर में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने थाना मुनिकीरेती में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है।

मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमलमोहन भंडारी के मुताबिक घटना बीती रविवार देर रात की है। कैलासगेट चौकी के पास एक बाइक सवार और एक कार की आमने -सामने भिडंत हो गई। इससे दोनों में विवाद हो गया। लेकिन उसके बाद मामला शांत हो गया। एक घंटे बाद कार सवार कुछ लोगों को लेकर कैलासगेट पहुंच गया। यहां वे बाइक सवार के साथ मारपीट करने लग गए। इतने में बाइक सवार व्यक्ति के अन्य साथी भी वहां आ धमके और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। उसके बाद मुनिकीरेती निवासी दीपचंद कुमाईं ने आठ अज्ञात और पुलकित, निवासी राणा प्रताप, नई दिल्ली ने अनुराग पयाल, आशीफ, पंकज और कुमाईं डेरीवाला समेत चार नामजद और करीब 16 अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि पुलकित तपोवन में होटल व्यवसायी का काम करता है। दोनों पक्षों की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments