Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandहरिद्वार विधानसभा में चुनाव अभियान का शुभारंभ किया पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह...

हरिद्वार विधानसभा में चुनाव अभियान का शुभारंभ किया पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक

हरिद्वार( कुलभूषण)। पार्टी के चुनावी गीत के साथ भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार विधानसभा मे चुनाव अभियान का शुभारंभ कर दिया। अभियान का शुभारंभ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया।
चुनाव अभियान के थीम सोंग के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश मे 70 विधानसभा मे महा संपर्क अभियान छेड़ दिया है। केंद्र सरकार द्वारा आज पेश किये गए बजट को जनता का बजट बताया। कहा कि माननीय मोदी जी के नेत्रत्व मे आपदा मे भी भारत दुनिया में सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था है। कहा कि उतराखंड को लेकर केंद्र हमेशा गंभीर रही है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज, डिग्री कालेज, भूमिगत विद्युत लाइन समेत तमाम विकास कार्य मदन कौशिक की विकास मुखी सोच का ही नतीजा है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व प्रत्याशी मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है। कहा कि उन्होने हरिद्वार के विकास के लिए सतत संघर्ष किया है और यह लोगों के उनके प्रति विश्वास और प्यार से ही संभव हुआ है। उन्होने कहा कि रिंग रोड़ हरिद्वार के लिए वरदान साबित होगी, इसके लिए उन्होने सपना देखा और यह संभव हो गया है। कहा कि हरिद्वार के लिए मेडिकल कालेज और बड़े अस्पताल का सपना भी पूरा हो गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आर्शीवाद से जगजीतपुर में मेडिकल कालेज का काम बड़े स्तर पर चल रहा है। कहा कि उनका लक्ष्य हरिद्वार में धार्मिक पर्यटन को गति देना है जिसके लिए वे सतत प्रयासरत हैं। मदन कौशिक ने लोगों के मध्य केंद्र सरकार की जनहितार्थ नीतियों को भी अपनी भावी जी​त का आधार बताया।
थीम सोंग के साथ उत्साहित कार्य कर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदेश मे भाजपा और हरिद्वार प्रत्याशी मदन कौशिक की ऐतिहासिक जीत का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला, विकास तिवारी, अनिल कुमार, विशाल गर्ग, सुभाष चंद, विष्णु शर्मा, जगदीश पहवा, अनु कक्कड़, कुसुम गांधी, रंजना चतुर्वेदी, सुनील अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, तरुण नैयर, अनिरुद्ध भाटी, संजय अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, सुनील अग्रवाल, प्रदीप कालरा, संदीप कपूर, छवि पंत,कमला जोशी आदि उपस्थित थे।

 

उत्तराखंड के हर घर तक विकास पहुंचाया पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार 1 फरवरी (कुलभूषण)    विधान सभा रानीपुर के प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान के लिए प्रचार करने आए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुभाष नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने हर घर तक विकास पहुंचाया है। हमने उत्तराखंड को जब तीन मेडिकल कॉलेज देने का प्रस्ताव लाए उसने एक मेडिकल कॉलेज आपकी विधानसभा रानीपुर को भी मिला। उन्होंने कहा कि हमने जब 2017 में सरकार संभाली थी तब 1034 डॉक्टर उत्तराखंड में सरकारी अस्पतालों में थे और हमने 3 साल 10 महीने में ही ढाई हजार से ज्यादा डॉक्टरों की नियुक्ति की।May be an image of 7 people and people standing
आज उत्तराखंड के अस्पतालों में 207 फ्री जांच के कार्य कराए जाते हैं। हमने देहरादून में एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व एक हल्द्वानी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अस्पताल देने का काम किया है। हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी तेजी से काम किया है। जब जिन गरीब बच्चों के पास महंगी किताबें पढ़ने के लिए पैसा नहीं होता था तब हमारी सरकार ने एनसीईआरटी की किताबें लागू करा कर बड़ी राहत देने का काम किया है।
विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हमने 300 करोड़ से ज्यादा की योजनाएं त्रिवेंद्र जी के कार्यकाल में इस विधानसभा को दी है ईएसआई हॉस्पिटल वह जगजीतपुर का मेडिकल कॉलेज त्रिवेंद्र जी की ही देन है ।
आदेश चौहान ने कहा कि जिस प्रकार से आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पेश हुए बजट में मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज के माध्यम से 60 लाख युवाओं को रोजगार देने का महत्वपूर्ण बजट आया है। वही पूरे बजट को महिलाओं वह युवाओं को फोकस करके बनाया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र के बजट में पर्वतमाला योजना के माध्यम से इस राज्य की सीमांत सड़कों को बड़ा लाभ मिलेगा जो एक पर्वत से दूसरे पर्वत को रोपवे के माध्यम से छोड़कर बनेगी जिस कारण उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ेगा उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में 20 लाख आंगनबाड़ी महिलाओं को लाभ मिलेगा।
आदेश चौहान ने कहा की हमने इस 5 साल में ढाई हजार से ज्यादा परिवारों को सरकार के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा एवं विभिन्न मदों में आर्थिक सहायता दिलवाई है
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष डॉक्टर ने की व संचालन कार्य विधानसभा संयोजक बृजेश शर्मा ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ नेता काशी नाथ प्रभारी आशुतोष शर्माआशुतोष चक्रपाणि नागेंद्र राणा एआलोक चौहान मंजू नोटियाल डॉक्टर सिद्वार्थ चक्रपाणि  रोशन प्रिंस पवन चौधरी विभिन्न कार्यकत्र्ता  उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments