Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandमुनस्यारी को मिलेगा शीघ्र नया खुशियों की सवारी वाहन : स्वास्थ्य सचिव

मुनस्यारी को मिलेगा शीघ्र नया खुशियों की सवारी वाहन : स्वास्थ्य सचिव

‘मुनस्यारी तथा धारचूला की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की मांग

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर. राजेश कुमार से मिले पंचायत प्रतिनिधि’

 

पिथौरागढ़, उत्तराखंड शासन के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर. राजेश कुमार से मुनस्यारी तथा धारचूला विकासखंड की लचर स्वास्थ्य सुविधा को ठीक करने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने मुलाकात की। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन भी दिया। स्वास्थ्य सचिव ने मुनस्यारी सीएससी को फोर बाई फोर वाला नया खुशियों की सवारी वाहन दिए जाने के लिए देहरादून के प्रभारी को दूरभाष पर निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को शेष मांगों पर प्रस्ताव तैयार कर तत्काल भेजे जाने के निर्देश भी दिए।
विकास भवन में स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर. राजेश कुमार से मुनस्यारी तथा धारचूला की स्वास्थ्य सुविधा में सुधार लाने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन देते हुए जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि मुनस्यारी तथा धारचूला विकासञखंड के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। सामान्य चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों की भी संख्या 50 प्रतिशत से भी कम है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को पटरी में लाने के लिए दोनों विकासखंडों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों पर विशेष रूप से नियुक्ति की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में वर्ष 2004 में बनकर तैयार हुए आवासीय भवनों में दो भवनों को अधूरा छोड़ दिया गया। आज दोनों भवन खंडहर की स्थिति में आ गए है। कार्य संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा इन भावनों को बनाने में गंभीर लापरवाही की गई। इन भवनों को तत्काल पुनः प्रारंभ किए जाने की मांग की गई।
मुनस्यारी तथा धारचूला तहसील में आपदा की घटनाएं हर वर्ष होती है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण स्वास्थ्य शिविर तथा दुर्घटनाओं के समय चिकित्सकों को तत्काल आने-जाने के लिए भी कोई वाहन उपलब्ध नहीं है।
इसलिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी तथा उप जिला चिकित्सालय धारचूला में एक- एक 4/4 वाहन उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में खुशियों की सवारी पुरानी हो गई है। चिकित्सा प्रबंधन समिति द्वारा खुशियों की सवारी वाहन का मरम्मत करने के बाद लोकल में तो वहां चल रहा है, लेकिन कठिन मार्गो में गर्भवती महिलाओं को खुशियों की सवारी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में 4/4 क्षमता का खुशियों की सवारी उपलब्ध कराया जाना बेहद जरुरी है।
जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि मुनस्यारी तथा धारचूला क्षेत्र में कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ती तथा फैशेलेटर को भी राज्य सरकार की ओर से विशेष प्रोत्साहन राशि दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए इन्हें अपने जीवन को खतरे में रखकर कार्य करना पड़ता है। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर. राजेश कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एचएस ह्यांकी को इस ज्ञापन के आधार पर प्रस्ताव बनाने की निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सचिव ने मुनस्यारी में खुशियों की सवारी तत्काल भेजने के लिए देहरादून के खुशियों के सवारी के प्रभारी से दूरभाष पर बात करते हुए निर्देश दिया।
कहा कि खुशियों की सवारी के लिए नया वाहन तत्काल मुनस्यारी को भेजा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments