Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandशिक्षा महानिदेशालय सख्त, सीईओ से मांगी रिपोर्ट, वार्षिक कार्ययोजना व बजट को...

शिक्षा महानिदेशालय सख्त, सीईओ से मांगी रिपोर्ट, वार्षिक कार्ययोजना व बजट को लेकर हुई चर्चा

देहरादून, रायपुर ब्लाक के ननूरखेड़ा स्थित राज्य परियोजना सभागार में समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी की उपस्थिति में वार्षिक कार्ययोजना व बजट को लेकर चर्चा हुई। बंशीधर तिवारी ने शिक्षा से जुड़ी सभी गतिविधियों के धरातलीय आधार पर सूक्ष्म नियोजन के निर्देश दिए। प्रदेश में शिक्षा से कोई भी नौनिहाल वंचित न रहे, इसके शिक्षा विभाग वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने जा रहा है। योजना को लेकर शिक्षा महानिदेशालय ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गुरुवार को ननूरखेड़ा स्थित राज्य परियोजना सभागार में समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी (शिक्षा महानिदेशक) की उपस्थिति में वार्षिक कार्ययोजना व बजट को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग के विभिन्न वार्षिक कार्यक्रम, जिसमें बालिका शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास, विद्यालय नहीं आने वाले नौनिहाल की शिक्षा व्यवस्था, विशिष्ट प्रशिक्षण, शिक्षा का अधिकार, सामुदायिक सहभागिता आदि को समय पर संचालित करना होगा। निदेशक बंशीधर तिवारी ने बैठक में मौजूद अल्मोड़ा, हरिद्वार, टिहरी व ऊधमसिंह नगर के अपर जिला परियोजना अधिकारी, माध्यमिक व बेसिक जिला समन्वयक को प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के लिए विस्तृत जानकारी दी। बंशीधर तिवारी ने शिक्षा से जुड़ी सभी गतिविधियों के धरातलीय आधार पर सूक्ष्म नियोजन के निर्देश दिये |

उप राज्य परियोजना निदेशक आकाश सारस्वत व राज्य समन्वयक अंजुम फातिमा ने विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों के लिए नवीन नेताजी सुभाष चंद बोस आवासीय विद्यालय संबंधी प्रस्ताव तैयार किए जाने की जानकारी दी। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए नवाचारी योजनाएं वार्षिक कार्ययोजना में सम्मिलित करने के निर्देश दिए।

बैठक में समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डा. मुकुल कुमार सती ने वार्षिक कार्ययोजना व आगामी वित्त वर्ष के बजट के लिए समस्त गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्ययोजना के प्रारूप को सारिणी का रूप दें और उसे शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड करें। साथ ही वार्षिक प्लान की रिपोर्ट भौतिक रूप से राज्य परियोजना कार्यालय में जमा करें।
बैठक में उप राज्य परियोजना निदेशक पल्लवी नैन ने सभी अधिकारियों को बताया कि वर्ष 2021-22 में शिक्षा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों व नवाचार से जुड़े प्रयासों की केस स्टडी फोटो व वीडियो के रूप में उपलब्ध करनी होगी। यह उत्कृष्ट सामग्री शिक्षा विभाग के शगुन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। बैठक में राज्य परियोजना कार्यालय से स्टाफ आफिसर बीपी मैंदोली, समस्त उप परियोजना निदेशक, समन्वयक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments