Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandकर्मचारी नेता दिनेश लखेडा को पितृ शोक

कर्मचारी नेता दिनेश लखेडा को पितृ शोक

हरिद्वार ( कुलभूषण) चिकित्सा सेवा व स्वास्थ्य सेवा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेष लखेडा के पिता बेलमानंद लखेडा(84)का विगत दिवस अस्वस्थ्य होने के चलते हिमालयन कालोनीहरिपुर कला स्थित उनके आवास पर निधन हो गया निधन की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियो तथ विभिन्न सामाजिक संगठनों से  जुडे लोगो ने उनके आवास पर पहुचकर उन्हे श्रृद्वासुमन अर्पित किये
स्व बेलमानंद के परिवार में उनके तीन पुत्र एक पुत्री व पौत्र तथा नाती भरापूरा परिवार है।
मंगलवार को खडखडी स्थित षमषान घाट पर स्व बेलमानंद लखेडा का अन्तिम संस्कार उनके ज्येठ पुत्र दिनेष लखेडा ने किया इससे पूर्व हरिपुर कला स्थित हिमालयन कालोनी से उनकी अन्तिम यात्रा षुरू हुयी जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी वरिश्ठ पत्रकार रतनमणी डोभाल मनोज जखमोला पूर्व वरिश्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा पी के भटनागर पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष्ज्ञ दीपक नौटियाल पूर्व सभासद दिनेष जोषी वरिश्ठ समाज सेवाी गोपाल कृश्ण बडोला श्र्रमिक नेता अखिलेष षर्मा कुलभूशण षर्मा अजय घनसेला वरिश्ठ पत्रकार मनोज रावत जे पी चाहर गंगा सिंह पटवल राजकुमार गुप्ता विजय भण्डारी सहित नगर के विभिन्न गणमान्य लोगो ने प्रतिभाग कर श्रृद्वासुमन अर्पित किये

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments