Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowमध्य प्रदेश के सीएम शिवराज पहुंचे दून, इसी प्रदेश के यात्रियों से...

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज पहुंचे दून, इसी प्रदेश के यात्रियों से भरी बस पलटी थी कल, 26 की मौत, दो लापता

देहरादून, उत्तरकाशी में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास रविवार को यात्रियों से भरी बस के गिरने से 26 लोगों की मौत के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान भी देहरादून पहुंच गए। दरअसल बस में मध्यप्रदेश के यात्री सवार थे।
बस में कुल तीस यात्री सवार थे इनमें से दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है। सीएम शिवराज ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी पहले ही आपदा कंट्रोल रूम में जा डटे थे।
उत्तराखंड सरकार ने हादसे के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी देहरादून पहुंच गए। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। एम के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, मैं यहां देहरादून के आपदा नियंत्रण कक्ष में हूं। मैंने मौके से पूरी जानकारी ली है। घटनास्थल पर डीएम, एसपी, डीआईजी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं।

दो लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। तीन घायल मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। राज्य सरकार ने इस घटना को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments