Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowसरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुशार ही करें केदारनाथ की यात्रा-...

सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुशार ही करें केदारनाथ की यात्रा- अजेंद्र अजय

” बद्री केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंन्द्र अजय ने कहा कि मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश में सरकारी तंत्र द्वारा किये गये कार्यों ने यात्रियों व स्थानीय लोगों का विश्वास जीता है। यही कारण है कि पुनः भारी संख्या में यात्री केदारनाथ के दर्शनों को आ रहे है”।

(देवेंन्द्र चमोली) 
रुद्रप्रयाग- केदारनाथ धाम की यात्रा पुनः शुरू होने पर बद्री केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने खुशी ब्यक्त करते हुये सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होने कहा कि 31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा मार्ग में हुई अतिबृष्टि के बाद उपजे हालातों को सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुये यात्रा मार्ग सहित केदारनाथ धाम में फँसे प्रभावितों को सकुशल निकाला व कुछ ही दिनों में आपदा की चुनौतियों से निपटकर बाधित यात्रा को पुनः संचालित करने का ऐतिहासिक कार्य किया है।
आज आपदा के बाद केदारनाथ धाम सहित केदार घाटी के हालातों का निरीक्षण कर रुद्रप्रयाग पहुँचे बद्री केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने पत्रकारों से मुलाकात कर यात्रा बयवस्था व यात्रा के बारे में जानकारी साझा की। उन्होने प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष आभार ब्यक्त करते हुये कहा कि मुख्य मंत्री ने स्वयं छैत्र में पहुँच कर अपनी निगरानी में आपदा के बाद राहत बचाव से लेकर यात्रा मार्ग को दुरस्त करने का बीडा उठाया उसके फल स्वरूप केदार नाथ यात्रा पुनः कुछ ही दिनों में शुरू हो पाई है। उन्होने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का बस नहीं चलता लेकिन आपदा के बाद उपजे हालातों , राहत बचाव कार्य हो या आपदा से हुये नुकसान को कम करना इंसान के बस में है जिसे सरकार ने बखूबी निभाया। मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश में सरकारी तंत्र द्वारा किये गये कार्यों ने यात्रियों व स्थानीय लोगों का विश्वास जीता है। यही कारण है कि अधिक से अधिक संख्या में यात्री केदार नाथ के दर्शनों को आ रहे है।
मुण्डकटिया भूस्खलन में यात्रियों की मौत पर दुःख ब्यक्त करते हुये उन्होने कहा कि अभी बरसात लगातार हो रही है आपदा के बाद मार्ग में कई भूस्खलन जोन सक्रिय हुये है जिसे देखते हुये प्रशासन ने ऐतिहात बरतने को कहा है। उन्होने यात्रियों से आग्रह किया है कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुशार ही यात्रा करें।
उन्होने बताया कि लगातार चारों धामों में साल दर साल यात्रियों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है जिसे देखते हुये
धामों मे पहुँच रहे यात्रियों की सुरक्षा व उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के लिये लगातार सुधार किये जा रहे है। उनके द्वारा सुरक्षा संवर्ग का प्रसाताव शासन को भेजा गया है जिसे सरकार ने स्वीकार किया है।
केदार नाथ में उठे स्वर्ण विवाद पर उन्होने कहा कि यह विपक्ष द्वारा अनावश्यक ध्यान भटकाने के लिये किया जा रहा कुत्सित प्रयास है। उन्होने बताया कि शासन की स्वीकृति के पश्चात प्रशासन की देखरेख में दानी दाता ने गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित कराया। लेकिन विपक्ष बद्री केदार मंदिर समिति को आनावश्यक बीच में घसीटकर दुष्प्रचार कर रहा है। उन्होने कहा कि इस तरह के आरोपों से दानी दाताओ की आस्था को आघात पहुँचाया गया। जो कि देवभूमि की धार्मिक मान्यताओं के लिये अच्छा नहीं है।इस दौरान उन्होने बद्री केदार मंदिर समिति द्वारा सकुशल यात्रा संचालित करने व धामों को संवारने के लिये किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी साझा की।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, अजय सेमवाल, सत्येन्द्र बर्तवाल, अनूप सेमवाल आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments