Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhand"आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एग्जिबिशन "राइजिंग का आयोजन 7 से...

“आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एग्जिबिशन “राइजिंग का आयोजन 7 से 9 जुलाई तक

देहरादून। बिपिन नौटियाल। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तराखंड में  मेगा एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है जिसकी थीम “राइजिंग उत्तराखंड” पर आधारित है इसके अंतर्गत राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के लगभग 40 संस्थान अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन
प्रदर्शनी में करने जा रहे हैं। प्रदर्शनी का आयोजन 7से 9 जुलाई तक किया जाएगा। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सांसद नरेश बंसल  की गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा। बुधवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत विभिन्न क्षेत्रों में विगत वर्षों में जितनी प्रगति कर रहा है उन सभी का प्रदर्शन संस्थान के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में मुख्य रूप से इसरो, डीआरडीओ, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, आईआईपी, टीएचडीसी आदि संस्थानों के द्वारा पिछले वर्षों में प्राप्त की गई उपलब्धियां से संबंध में प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें उपरोक्त संस्थानों के वैज्ञानिक भी उपस्थित रहेंगे। वहीं यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा विगत 8 वर्षों से सबका साथ सबका विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत को प्रमुखता से आगे बढ़ाया जा रहा है भारत हर क्षेत्र मे आत्म निर्भर हो रहा है। वही उत्तराखंड को संवारने का काम भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निरंतर जारी है। उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा जहां हर संभव मदद दी जा रही है साथ ही इस लक्ष्य के साथ ही योजनाओं को धरातल पर लाने का काम  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सांसद नरेश बंसल द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। प्रदर्शनी में उत्तराखंड सरकार के कई माननीय कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments