Saturday, November 15, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून में एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन

देहरादून में एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को ईशा देओल और तुषार कपूर ने किया सम्मानित

देहरादून , थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन शनिवार को देहरादून के भव्य होटल सफरॉन लीफ में किया गया।
कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और अभिनेता तुषार कपूर ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया।
आयोजन देशभर के उद्यमियों, सामाजिक नेताओं, डिजिटल इनफ्लुएंसर्स और प्रतिष्ठित मेहमानों को एक साथ लाने वाला एक बेहतरीन मंच बना।
समारोह की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन से हुई, जो ज्ञान और समृद्धि के आगमन का प्रतीक है।
थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड के संस्थापक अरुण जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि “एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स का उद्देश्य उन लोगों को मंच देना है जो भारत की तरक्की की असली ताकत हैं – उद्यमी, नवप्रवर्तक और नेता। हम यहां सच्ची कहानियों, संघर्षों और सफलताओं को सम्मानित करने के लिए हैं।

सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण रही बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियाँ – ईशा देओल और तुषार कपूर रहे, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया।

ईशा देओल ने कहा, की इस मंच का हिस्सा बनकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है, जो प्रगति और स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए समर्पित है।

https://www.facebook.com/share/1C1rUTpbKa/

https://www.facebook.com/share/v/191z8vXZQV/

वहीं तुषार कपूर ने कहा, आज का भारत नई सोच और साहसिक कदमों से आगे बढ़ रहा है यह शाम उन्हीं को समर्पित है।May be an image of 8 people, suit and text that says 'EJA EXTEOL EX EALENDY ECO C CHIE SWARDS CELLI'
कार्यक्रम में कई नामचीन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, कलाकार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देखने को मिलीं।
देव (जादूगर) ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, इंदरजीत (हिमाचली लोक गायक) की प्रस्तुति ने समा बांध दिया, मनन और ऋतिक (TWO Relatables), अखंड प्रताप सिंह और रमन ढींगरा – डिजिटल युग के युवा प्रभावशाली चेहरे रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और समाजसेवकों में  सुबोध उनियाल – माननीय कैबिनेट मंत्री,  पूनम चंद,  लोकेश दत्तल, और वीरेन्द्र उनियाल शामिल रहे।
थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड की निदेशक श्रीमती आशु सैनी ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि हम उन व्यक्तियों को पहचान दिलाएं जो समाज में बदलाव ला रहे हैं। एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स उनका सम्मान है जो बदलाव लाने में अग्रणी हैं। मयूरी चौधरी और नाज़ ने कार्यक्रम का संचालन किया।

May be an image of 6 people, dais and text

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments