Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandसरकार ने तीन भर्ती परीक्षाओं के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तिथि,...

सरकार ने तीन भर्ती परीक्षाओं के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तिथि, अब 17 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

देहरादून, प्रदेश सरकार ने समूह ‘ख’ के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दी है। ऐसे में राज्य लोक सेवा आयोग ने भी सहायक भू वैज्ञानिक, वन क्षेत्राधिकारी और सहायक अभियोजन पद पर भर्तियों के लिए एक साल की छूट देने के साथ ही आवेदन भरने की तारीख भी बढ़ा दी है।

प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले ही कोरोनाकाल में लागू लाकडाउन को देखते हुए समूह ग के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा में एक वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया था। इसके बाद सरकार ने समूह ख के पदों के लिए भी आयु सीमा में छूट देने का निर्णय लिया। इसके बाद अब आयोग ये छूट देते हुए आवेदन की तारीख बढ़ाई है। इसके तहत सहायक भू वैज्ञानिक की अंतिम तारीख 17 सितंबर की गई है। वहीं, प्रमाण पत्र को भेजने की अंतिम तारीख चार अक्टूबर है। वन क्षेत्राधिकारी और सहायक अभियोजन अधिकारी पद के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 17 सितंबर कर दी है। बाकी सबी शर्तें पहले की तरह ही रहेंगी। गौरतलब हो कि प्रदेश में तकरीबन पांच साल बाद प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) की परीक्षा हो रही है। इस समय कई आवेदक ऐसे हैं, जो इस वर्ष पीसीएस परीक्षा में शामिल होने की निर्धारित आयु सीमा को पार कर चुके हैं। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया था कि समूह ख के पदों पर भी एक वर्ष की छूट दी जाए।

डीएलएड प्रशिक्षितों ने सीएम से की भर्ती में तेजी की मांग

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती में देरी के विरोध में आंदोलनरत डीएलएड प्रशिक्षितों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर हाईकोर्ट में शिक्षा विभाग की पैरवी मजबूती से करवाने की मांग की है। प्रशिक्षितों ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक उनका विरोध जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments