Wednesday, January 22, 2025
HomeInternational20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह में बाइडन के लिए एस्कॉर्ट और...

20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह में बाइडन के लिए एस्कॉर्ट और डिजिटल परेड का आयोजन

वाशिंगटन, प्रेट्र। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को अमेरिकी संसद में एक सादे समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण के बाद व्हाइट हाउस के ईस्ट फ्रंट पर ना केवल ‘पास इन रिव्यू’ होगा बल्कि व्हाइट हाउस तक राष्ट्रपति के लिए एस्कॉर्ट का आयोजन किया जाएगा। इतना ही नहीं पूरे देश में डिजिटल परेड होगी।

अमेरिकी संसद के ईस्ट फ्रंट पर होगा ‘पास इन रिव्यू’

अमेरिकी संसद के वेस्ट फ्रंट पर आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति, प्रथम महिला जिल बाइडन, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डगलस एम्होफ सेना के सदस्यों के साथ ईस्ट फ्रंट पर ‘पास इन रिव्यू’ में शामिल होंगे।

‘पास इन रिव्यू’ सैन्य परंपरा है जो सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को प्रतिबिंबित करती है

‘पास इन रिव्यू’ एक पुरानी सैन्य परंपरा है जो नए कमांडर इन चीफ को सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को प्रतिबिंबित करती है। इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सैन्य बलों की तैयारी की समीक्षा करते हैं।

अमेरिकियों के साथ काम करने का उत्साहजनक अवसर

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कोरोना महामारी के चलते शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह समिति के सीईओ टोनी एलेन ने रविवार को कहा, ‘यह विविध, समावेशी और एकजुट देश के प्रति नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति हैरिस की प्रतिबद्धता दिखाने के लिए देशभर में अमेरिकियों के साथ काम करने का उत्साहजनक अवसर है।’

शपथ ग्रहण के बाद वाहनों का काफिला राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस तक लेकर जाएगा

शपथ ग्रहण समारोह के बाद वाहनों का काफिला राष्ट्रपति को ‘फिफ्टींथ स्ट्रीट’ से व्हाइट हाउस तक लेकर जाएगा। इस दौरान सेना की हर शाखा को काफिले में शामिल किया जाएगा।

पूरे देश में होगी डिजिटल परेड

महामारी के मद्देनजर समिति अमेरिका में एक डिजिटल परेड की व्यवस्था करेगी, जिसका अमेरिकियों के लिए टीवी पर प्रसारण किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments