Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowगोविन्दगढ एवं बिन्दाल नाले किनारे हुए भू-कटाव आदि स्थलों का जिलाधिकारी ने...

गोविन्दगढ एवं बिन्दाल नाले किनारे हुए भू-कटाव आदि स्थलों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

“खतरे की जद में पहुंचे भवन में निवास कर रहे भवन स्वामी के मनीराम पुत्र गंभीरदत्त को उनके भाई के मकान में तथा दीपक शर्मा पुत्र मनीराम को पंचायतघर में किया गया शिफ्ट”

देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज जनपद की तहसील सदर अन्तर्गत बिष्ट गांव में भारी वर्षा के कारण एक भवन के आगंन क्षतिग्रस्त होने से खतरे की जद में आये परिवार को पंचायत घर एवं रिश्तेदार के यहां शिफ्ट किया। जबकि जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवार को टैन्ट,तिरपाल एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को नियमानुसार भवन का आंगणन करते हुए मुआवजा बनाने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त उन्होंने गोविन्दगढ एवं बिन्दाल नाले किनारे हुए भू-कटाव आदि स्थलों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। गोविन्द गढ में निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक श्रीमती सविता कपूर भी मौजूद रही।
जिलाधिकारी ने बिष्ट गावं में निरीक्षण के दौरान खतरे की जद में पहुंचे भवन में निवास कर रहे भवन स्वामी के मनीराम पुत्र गंभीरदत्त को उनके भाई के मकान में तथा दीपक शर्मा पुत्र मनीराम को पंचायतघर में शिफ्ट किया गया। इससे पूर्व जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को टैन्ट, तिरपाल, तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त हुए भवन का आगणन करवाते हुए मानक के अनुरूप मुआवजा बनाने क निर्देश दिए।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने गोविन्दगढ में छोटे नाले के समीप हुए भू-कटाव से खतरे से एक मकान खतरे की जद में आने की संभावना के दृष्टिगत उक्त भू-कटाव वाले स्थल पर अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग को सुरक्षा दीवार के लिए आंगणन तैयार करते हुए तत्काल सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्रीमती सविता कपूर भी मौजूद रही। वहीं जिलाधिकारी ने बिन्दाल कावंली से सत्तोवाली घाटी गांधीग्राम तक स्थलीय निरीक्षण करते हुए भू-कटाव से बस्ती एवं रास्ते की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने के चलते अधिकारियों को आंगणन कर सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बरसात के चलते समस्त उप जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे स्थानों जहां भू-कटाव एवं नदी नाले किनारे रह रहे लोगों की सुरक्षा को खतरा हो के लिए नजदीक सुरक्षित स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि भारी वर्षा के दौरान इन लोगों को चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर स्थानान्तरित किया जा सके। उन्होंने तहसील स्तर पर बनाये गए कन्ट्रोलरूम एवं बाढ चैकियों को 24×7 सक्रिय रहने के निर्देश दिए तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इसकी माॅनिटरिंग करनेे के निर्देश। साथ ही आईआरएस सिस्टम से जुडे़ विभागों के अधिकारियों को 24×7 मोबाईल फाॅन खुला रखते हुए प्राप्त हुई सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए रिस्पांस करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बिष्ट गांव उप जिलाधिकारी सदर/मसूरी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, कानूनगो तथा राजस्व विभाग के कार्मिकों के साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। गोविन्दगढ एवं सत्तोवाली घाटी में निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग, राजस्व, नगर निगम एवं लोनिवि के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सार्थक पहल : सम्मानित किये पुलिस परिवार के मेघावी छात्र,
बच्चों के भविष्य के लिए होगी एक नई शुरुआतMay be an image of 6 people and people standing

हल्द्वानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट की पहल का यह पहला मौका होगा था जब पुलिस परिवार के बच्चों को अपनत्व का एहसास मिला, मौका था एसएसपी अंकल ने अपने साथ बैठा कर पुलिस परिवार के होनहार बच्चों को सम्मानित किया वह पल सभी बच्चों के लिए एक गौरवान्वित महसूस कर रहा होगा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट की यह बड़ी पहल आने वाले समय में बच्चों को कंपटीशन के लिए और अधिक प्रेरित करेगी श्री भट्ट ने आज बच्चों के बेहतर भविष्य पर चर्चा कर उन्हें जहां टिप्स दिए वही भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उन बच्चों को एक मार्गदर्शन करने का बड़ा प्रयास किया आज इन होनहार बच्चों के चेहरे की रोनक बता रही थी कि वह इस समय के लिए काफी रोमांचित थे ।

श्री भट्ट ने CBSE और बोर्ड परीक्षा में जनपद का नाम रोशन करने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए Career Counselling Session भी शुरू किए जाने का लिया निर्णय।श्री भट्ट ने बच्चों के माता-पिता को अपना अमूल्य योगदान के लिए बधाई दी साथ ही सभी बच्चों द्वारा बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक अर्जित करने वालो की सराहना करते हुए लगातार इसी प्रकार अच्छी शिक्षा प्राप्त करने तथा शीर्ष स्थानों पर जाकर नैनीताल पुलिस परिवार का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं भी दी श्री भट्ट ने मेधावी बच्चों के लिए Career Counselling Session भी आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया, Career Counselling में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए Career Counseller/expert तथा नैनीताल पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भी मार्गदर्शन किया जाएगा। जिससे बच्चे अपनी प्रतिभा के आधार पर लक्ष्य चिन्हित कर सफलता पा सकें। इस दौरान इन प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित भी किया गया ।।

1- कु0 भूमिका पुत्री निरीक्षक कैलाश भैसोडा, डी0आई0जी0 कैम्प हल्द्वानी- हाईस्कूल 95%
2- देवराज वर्मा , पुत्र कानि0 नारायण वर्मा थाना बनभूलपुरा- इण्टर 91.8%
3- गौरव जोशी पुत्र कानि0 आनन्द जोशी, डी0आई0जी0 कैम्प हल्द्वानी इण्टर 91%
4- कु0 अनुष्का आर्या पुत्र उ0नि0 अनिल कुमार, कोतवाली हल्द्वानी हाईस्कूल 92%
5- कु0 प्रशस्ति चन्द्रा पुत्री कानि0 परवीन कुमार, थाना मुखानी हाईस्कूल 90.2%
6- अंशुल कुमार पुत्र श्री राजेंद्र कुमार,, उ0नि0 दूरसंचार, नैनीताल हाईस्कूल 89.4%
7- कु0 अंतरा कुमारी श्री राजेंद्र कुमार,, उ0नि0 दूरसंचार, नैनीताल, हाईस्कूल 89.2%
8- कु0 दीवांजलि पुत्री हे0 का0 प्रो0 खुशाल सिंह नगरकोटी, कोतवाली हल्द्वानी इण्टर 88%
9- कु0दमनजीत बल पुत्री कानि0 मनजीत सिंह, थाना चोरगलिया हाईस्कूल 88%
10- कु0 तनु पुंडीर पुत्री कानि0 राजेन्द्र पुंडीर, कोतवाली रामनगर हाईस्कूल 87.5%
11- कु0 आंकाक्षा बिष्ट पुत्री मंजू सिंह बिष्ट, डे0 हवालात हाईस्कूल 87.2%
12- कु0 स्नेहा जोशी पुत्री उ0नि0 रेडियो नैनीताल एम0एम0 जोशी, इण्टर 87%
13- कु0 मानसी मेहर, पुत्री कानि0 अर्जुन सिंह मेहर थाना बनभूलपुरा, इण्टर 87%
14- निखिल सिंह पुत्र कानि0 महेन्द्र सिंह थाना भीमताल हाईस्कूल 86.6%
15- कु0 सोनी मेहर पुत्री कानि0 बसंन्त मेहर हमराह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल इण्टर 86%
16- कु0 प्रज्ञा सिंह पुत्री महिला कानि0 शकुंतला थाना तल्लीताल हाईस्कूल 85%
17- कु0 आयुषी गोस्वामी पूत्री कानि0 ललित गिरी डे0 हवालात हल्द्वानी, हाईस्कूल 85%
18- निखिल वर्मा पुत्र कानि0 नारायण वर्मा थाना बनभूलपुरा, हाईस्कूल 82%
19- कु0 प्रियांशी रानी पुत्री म0कानि0 संतोष रानी थाना बनभूलपुरा हाईस्कूल 81.2%
20- आयुष कोहली पुत्र उ0नि0 नारायण कोहली हाईस्कूल 80.4%
21- हिमाशुं कम्बोज पुत्र कानि0 लेखराज कम्बोज चौकी बैलपडाव थाना कालाढुंगी हाईस्कूल 80%
22- प्रियांशु सिंह पुत्र कानि0 महेंन्द्र पाल कोतवाली रामनगर हाईस्कूल 80
23- कु0 खुशी आर्या पुत्री कानि0 दीप चन्द्र हाईस्कूल 79.8%
कार्यक्रम में जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात नैनीताल, श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री नितिन लोहली क्षेत्राधिकारी एप्स, श्रीमती विभा दिक्षित क्षेत्राधिकारी यातायात नैनीताल सभी मौजूद थे ।

 

 

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड़ की चंपावत कार्यकारणी का हुआ गठन, दीपक धामी जिलाध्यक्ष तो बाबूलाल यादव बने महामंत्रीMay be an image of 7 people and people standing

बनबसा(उत्तराखंड)- जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की चम्पावत जिला कार्यकारणी की बैठक में रविवार को जिले की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष दीपक फुलेरा की अध्यक्षता व संरक्षक धर्मेंद्र चन्द के संचालन में आयोजित की गयी बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारणी का गठन यूनियन के प्रदेश मंत्री नारायण भट्ट की देखरेख में किया गया।

कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष दीपक फुलेरा ने सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष हेतु दीपक धामी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका धर्मेंद्र चंद ने समर्थन और व अनुमोदन किया। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ जिलाध्यक्ष पद पर वरिष्ट पत्रकार दीपक धामी का समर्थन किया।जिसके उपरांत उन्हें चंपावत शाखा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की चंपावत जिला कार्यकारणी की बैठक
बैठक मे वरिष्ट पत्रकार धर्मेन्द्र चन्द ने जिला महामंत्री पद के लिए बाबूलाल यादव के नाम का प्रस्ताव किया, जिसे दीपक फुलेरा ने समर्थन और नारायण भट्ट ने अनुमोदन किया, सभी मौजूद पदाधिकारियो ने इसका भी समर्थन कर बाबूलाल को चम्पावत जनपद शाखा का नया जिला महामंत्री नियुक्त किया गया।

इसके साथ ही बैठक में उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से सुरेश उप्रेती तो कोषाध्यक्ष पद पर नवी अंसारी के नाम पर सभी ने सहमति व्यक्त करते हुए उन्हें उक्त पदों पदों की सर्वसम्मति से जिम्मेदारी सौंपी गई।चम्पावत शाखा के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का सभी यूनियन के सदस्यों ने माल्यार्पण कर उन्हे शुभकामनाएं दी।
जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड के चम्पावत शाखा की बैठक में नई कार्यकारणी के गठन के साथ टनकपुर बनबसा में प्रेस क्लब का गठन व प्रेस क्लब भवन हेतु यूनियन के माध्यम से प्रयास करने का प्रस्ताव रखा गया।इसके साथ ही जिला कार्यकारणी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाने,मासिक बैठक की समय सारणी तय करने,संगठन की मजबूरी सहित पत्रकार हित को लेकर चर्चा हुई। इस अवसर पर यूनियन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दीपक धामी व महामंत्री बाबूलाल यादव ने पत्रकारों हितों को लेकर संघर्ष करने व यूनियन को मजबूती प्रदान करने की लेकर यूनियन के सदस्यों को आश्वस्त किया।साथ ही जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री नारायण भट्ट ने चम्पावत शाखा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए जिला कार्यकारणी गठन की सूचना से प्रदेश पदाधिकारियों को अवगत कराया।

जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक में
दीपक धामी,धर्मेंद्र चंद, नारायण भट्ट,दीपक फुलेरा,बाबू लाल यादव,नवी अँसारी,सुरेश उप्रेती आदि सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments