Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowघरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर,...

घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, गैस की किल्लत से जल्द मिलेगा छुटकारा

देहरादून, घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अगले साल मार्च तक उत्तराखंड को एक और गैस रिफिलिंग प्लांट मिलने जा रहा है। औद्योगिक नगरी सितारगंज के सिडकुल फेज टू में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) रिफिलिंग प्लांट बना रहा है। रिफिलिंग प्लांट शुरू होने से प्रदेश में लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर की किल्लत नहीं होगी। इंडियन ऑयल के एक अधिकारी ने बताया कि 1.60 करोड़ की लागत से सितारगंज में गैस रिफिलिंग प्लांट बनाने का कार्य जोरशोर से चल रहा है। मेजर कार्य अगले साल मार्च तक पूरे कर लिए जाएंगे।

हर माह 10 लाख सिलेंडरों में होगी गैस रिफिलिंग की सुविधा

उन्होंने बताया कि प्लांट का काम पूरा होने के बाद कई सारे एनओसी लेने पड़ते हैं। इसमें देरी नहीं हुई तो निर्धारित समय पर इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से इस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। बताया कि इस प्लांट में हर माह करीब 10 लाख सिलेंडरों में गैस रिफिलिंग की सुविधा होगी। इधर, आईओसी के एरिया सेल्स मैनेजर नीरज कंसल ने बताया कि प्रदेश में घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अब परेशानी नहीं होती है। किल्लत जैसी कोई बात नहीं है। हालांकि, नया प्लांट शुरू हो जाने से निश्चित तौर पर इसका और फायदा मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments