EPFO Medical Advance: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है। इस महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग का काम बेहद बढ़ गया है। वहीं संकट के समय कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। साथ ही अचानक पैसों की जरूरत पड़ रही है। इस बीच कर्मचारी भविष्य निधि संगठन मदद करने आगे आया है। ईपीएफओ सब्सक्राइबर को हॉस्पिटल में एडमिट होने पर 1 लाख रुपए देगा।
एक लाख रुपए का एडवांस मिलेगा
ईपीएफओ से जुड़े कर्मचारी अचानक आए किसी इमरजेंसी होने पर एक लाख रुपए एडवांस अपने पीएफ खाते से निकाल सकते हैं। इसके लिए किसी तरह का बिल भी देने की जरूरत नहीं है। संगठन ने 1 जून को इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया था। जिसमें बताया गया कि एडवांस कोविड समेत अन्य किसी भी तरह की बीमारी के इलाज के लिए दिया जाएगा।
बिल दिखाना नहीं पड़ेगा
ईपीएफओ ने इससे पहले पीएफ अकाउंट से एडवांस लेने की परमिशन दी थी। हालांकि पैसे मेडिकल बिल के रीम्बर्समेंट के बाद मिलते थे। मेडिकल एडवांस बिल्कुल अलग है। इसके लिए कर्मचारी को अब कोई बिला दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आवेदन करते ही राशि खाते में आ जाएगी।
मेडिकल एडवांस पाने के लिए इन बातों का रखे ध्यान
– इलाज के लिए गवर्नमेंट, पब्लिक सेक्टर या सीजीएचएस पैनल हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ेगा।
– प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने पर अधिकारी द्वारा जांच करने पर एडवांस मिलेगा।
-पीएफ सदस्य या परिजन द्वारा एप्लिकेशन देने पर 1 घंटे के अंदर पैसे मिल जाते है।
Recent Comments