Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड विरासत का समापन : ढोल वादकों को दी जाएगी प्रोतसाहन राशि...

उत्तराखंड विरासत का समापन : ढोल वादकों को दी जाएगी प्रोतसाहन राशि : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, उत्तराखंड विरासत में पहाड़ के विभिन दूरस्थ इलाकों से आए कलाकारों ने समापन के दिन ढोल, दमाऊ, रणसिंगा, मस्क बीन बजाकर दर्शकों की वाही वाही लूटी। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के तौर पर लघु उधोग मंत्री गणेश जोशी ने साफ कहा कि ढोल वादकों को प्रोतसाहन राशि दी जाएगी। इसके लिए वे खुद मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
देहरादून के रेंजर ग्राउंड में चारधाम अस्पताल की ओर से आयोजित उत्तराखंड लोक वाद प्रस्तुतीकरण एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का समापन रविवार को हुआ। दो दिन तक अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले वाद्य यंत्रों से जुड़े कलाकारों को लघु उद्योग मंत्री गणेश जोशी और मेयर सुनील उनियाल गामा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर लघु उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कलाकारों के हुनर की खासी तारीफ की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ढोल वादक उत्तराखंड की एक पारंपरिक संस्कृति हैं। इस संस्कृति को बचाए रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से ढोल वादकों के लिए प्रोत्साहन राशि देने को लेकर वार्ता करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि ढोल वादकों को प्रोतसाहन राशि मिलेगी। साथ ही उन्होंने ढोल वादकों को उत्तराखंड के मंदिरों मे रोजगार देने की बात भी कही।
इससे पहले ढोल की थाप पर एक से बढ़कर एक ताल सुनकर दर्शक भावविभोर हो गए। कुमाऊँ की जोहार घाटी के कलाकारों ने जागर गायन प्रस्तुत किया। वहीं छोलिया नर्तकों की टीम ने वाद्यों यंत्रों के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डौंर थाली के साथ चमोली व अन्य जिलों से आये जागरी ने गायन प्रस्तुत किया। जिससे मौजूद दर्शकों का खासा ध्यान खींचा। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि चारधाम अस्पताल के निदेशक डॉ केपी जोशी की ओर ये कार्यक्रम कराकर पहाड़ की संस्कृति को बढ़ाने के लिए अच्छा कदम है। इस मंच में पहाड़ के वाद्य यंत्रों से जुड़े कलाकारों का इकट्ठा होना बड़ा अच्छा लगा है। कलाकारों का सम्मान ही बहुत जरूरी है। लघु उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी एक बड़ी हस्ती हैं। उनको पदम श्री सम्मान देने के लिए वे सरकार से बात करेंगे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड में बनने वाले सैन्य धाम के लिये एक गीत तैयार करने के लिए नरेंद्र सिंह नेगी को कहा। जिस पर हामी भरी गयी।

कार्यक्रम का संचालन अजय जोशी व बीना बेंजवाल ने किया, इस अवसर पर लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, पदमश्री डॉ प्रीतम भरतवाण, चारधाम अस्पताल के निदेशक डॉ केपी जोशी, पूर्व आईपीएस जीएस मर्ताेलिया, उधोग विभाग के निदेशक सुधीर नौटियाल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा, डॉ नंदकिशोर हटवाल, डॉ अजीत गैरोला, डॉ एनएल अमोली, माधव जोशी, आदेश नौटियाल, सुशील डिमरी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments