उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार की दोपहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
फरार बदामाश को भी किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार घायल बदमाश किसी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों का तीसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भागने लगा तो पुलिस ने काम्बिंग के दौरान उसे भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने पिछले दिनों लूट का प्रयास करते हुए एक व्यापारी को भी गोली मारी थी. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश अरुण पुत्र संतराम के खिलाफ थाना खतौली छपार नई मंडी में 9 मुकदमे दर्ज हैं.
चेकिंग कर रही थी पुलिस
मुजफ्फरनगर में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस भोपा रोड पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. चेकिंग कर रही पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया और जैसे ही बदमाश पचेंडा रोड से नसीरपुर की ओर मुड़े तो उनकी बाइक फिसल गई.
बदमाशों ने की फायरिंग
पुलिस को अपनी ओर आता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गई. जबकि, तीसरा बदमाश गन्ने को खेतों में छिप गया. पुलिस ने तलाशी के दौरान गन्ने के खेत में छिपे बदमाश को भी दबोच लिया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान अरुण पुत्र संत राम निवासी गांव टिटोडा थाना खतौली मुजफ्फरनगर और अक्षय उर्फ बलवंत पुत्र देवेंद्र निवासी बिरालसी थाना चरथावल के रूप में हुई है.
व्यापारी को मारी थी गोली
पुलिस के अनुसार बदमाश किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पकड़े गए बदमाश अरुण पर लगभग 9 मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए बदमाशों ने पिछले दिनों लूट का प्रयास करते हुए एक व्यापारी मनोज गुप्ता को उस समय गोली मार दी थी जब वो अपनी दुकान बंद करके घर वापस लौट रहा था. घटना के बाद से ही पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी.
Recent Comments