Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के सामने अपना पक्ष रखेंगे कर्मचारी

मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के सामने अपना पक्ष रखेंगे कर्मचारी

हरिद्वार 13 अगस्त (कुलभूषण)  चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड के पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत 15 वें दिवस कर्मचारियों ने बिना अन्न ग्रहण किये ड्यूटी करते हुए अपना विरोध प्रकट किया कर्मचारियों में महानिदेशालय और आयूर्वेद विश्वविद्यालय के प्रति आक्रोश देखने को मिला 16 अगस्त से आंदोलन को गति देते हुए गेट मीटिंग कर जनजागरण किया जाएगा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रमुख अधीक्षक परिसर निदेशक के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि आंदोलन करते हुए एक माह हो गया है किंतु अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री का समय मिल नही पा रहा है समय मिलते ही अधिकारियों की कारगुजारियों से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया जाएगा आंदोलन तो अब शासन प्रस्ताव जाने के बाद ही रुकेगा।

अन्न ग्रहण न करने वालों में शिवनारायण सिंहए जयनारायण सिंह नेलसन अरोड़ा गुरुप्रसाद गोदियाल नवीनए विपिन नेगी सुरेंद्र कश्यप दिनेश गुसाईं राकेश कुमार दिनेश ठाकुर मोहित मनोचा छत्रपाल सिंह नितिनए दीपक राजपाल सिंह राकेश भँवर भूपाल सिंह ललित शाह सुमंत पाल पूनम मुन्नी देवी ममता चंद अजय रानी रजनी संदीप शर्मा मुकेश सुरेश चंद्र मूलचंद चौधरी शीशपाल महेश कुमार इत्यादि ने विरोध  प्रदर्शित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments