Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowभेल मे मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर कर्मचारी संगठनों ने किया विरोध...

भेल मे मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर कर्मचारी संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

हरिद्वार 10 नवंबर( कुल भूषण शर्मा) भेल मे कार्यरत 10 यूनियनो इंटक (हीप व सीएफएफपी), एटक (हीप व सीएफएफपी), एचएमएस (हीप व सीएफएफपी), सीटू, बीएमटीयू, बीकेयूएम, बीकेकेएमएस द्वारा संयुक्त रुप से भेल, हरिद्वार मे भेल प्रबन्धन एवं केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन/गेट मीटिंग का आयोजन किया गया ।

जिसमे यूनियनो के पदाधिकारियो ने गेट पर भेल प्रबन्धन एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करके अपना विरोध जताया। इसके बाद द्वार सभा को शुरु किया गया, सभा का संचालन एटक(हीप) के महामंत्री सन्दीप चौधरी ने किया तथा अध्यक्षता सीटू के महामंत्री के.एस. गुसाई ने की इस दौरान इंटक(हीप) के महामन्त्री राजबीर सिंह एवं एचएमएस (हीप) के वरि. उपाध्यक्ष प्रेमचन्द सिमरा ने सभा को सम्बोधित किया। 12 uoEcj dks दिल्ली मे होने जा रही जेसीएम की बैठक मे विभिन्न मुद्दो के समाधान कराये जाने हेतु श्रमिको की माँगो का एक ज्ञापन महाप्रबन्धक, मानव संसाधन के माध्यम से निदेशक, मानव संसाधन, काँरपोरे्ट कार्यालय, दिल्ली को भेजा गया।

एवं केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियो एवं हठधर्मिता के खिलाफ   26 uoEcj 2020  को होने जा रही देशव्यापी हडताल मे शामिल होने के लिये महाप्रबन्धक, मानव संसाधन, भेल हरिद्वार को समस्त यूनियनो द्वारा हडताल का नोटिस सौंपा गया । इस दौरान सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया।

 

प्रदर्शन के दौरान इंटक (हीप) के महामंत्री राजबीर सिंह, एचएमएस (हीप) के महामंत्री मनीष सिंह,  एटक (सीएफएफपी) के महामंत्री सौरभ त्यागी , सीटू के अध्यक्ष विरेन्द्र नेगी, एटक (हीप) के महामंत्री सन्दीप चौधरी,  बीएमटीयू के महामंत्री अवधेश कुमार बीयूकेएम के का. अध्यक्ष रितेश सिंहल, इंटक (सीएफएफपी) के अध्यक्ष सुकरमपाल सिंह एटक, (सीएफएफपी) के का. अध्यक्ष आईडी पन्त, इंटक (सीएफएफपी) के महामन्त्री केपी सिंह, एटक (हीप) के अध्यक्ष मनमोहन कुमार, एचएमएस के अध्यक्ष एम.पी. सिंह, सीटू के सुरेन्द्र कुमार, बीएमटीयू के का.अध्यक्ष नीशू कुमार सहित विभिन्न यूनियनो के मुकुल राज, रविप्रताप राय , अमृत रंजन, सचिन चौहान, अश्वनी चौहान, नईम खान, इमतियाज, जितेन्द्र पटेल, सुनिल कुमार, संकल्प त्यागी, अजित सिंह, दीपक कुमार, रामसंजीवन, सुनिल कुमार, पवन कुमार, संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments