Friday, September 20, 2024
HomeTrending Nowकर्मचारी- शिक्षक संगठन ने की प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को रद्द करने...

कर्मचारी- शिक्षक संगठन ने की प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग

हरिद्वार ( कुलभूषण) उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी- शिक्षक संगठन जनपद- हरिद्वार ने राज्य की बहुचर्चित प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग की। संगठन के जिला महामंत्री ललित मोहन जोशी ने अवगत कराया कि राज्य के लगभग 90% राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के एल टी एवं प्रबक्ता संवर्ग के शिक्षकों द्वारा प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि उक्त भर्ती परीक्षा में मात्र 10 प्रतिशत से कम प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षक ही सम्मिलित हो पा रहे हैं, जबकि 90 प्रतिशत से अधिक एल०टी० व प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षकों को उक्त भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जा रहा है। सीधी भर्ती के लिए विज्ञापित पदों के सापेक्ष आवेदन करने बाले एवं पात्र अभ्यर्थियों की संख्या अति न्यून है जो कि लोक सेवा आयोग के मानकों के विपरीत है। शिक्षकों द्वारा विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करवाकर पूर्व की भांति प्रधानाचार्य के पदो को शत प्रतिशत पदोन्नति के माध्यम से भरने की मांग की जा रही है जो कि न्यायोचित प्रतीत होती है।

संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी एवं राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व को पत्र लिखकर जिला महामंत्री ललित मोहन जोशी ने मांग की है कि 90 प्रतिशत से भी अधिक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की उपरोक्त मांग पर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से सीधी वार्ता एवं पत्राचार करते हुए प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को शीघ्र निरस्त करने एवं पूर्व की भांति प्रधानाचार्य के पदों को शत प्रतिशत पदोन्नति के माध्यम से भरने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments