Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandजनता के सुझाव पर अमल : एक्शन में पुलिस, अनावश्यक जाम करने...

जनता के सुझाव पर अमल : एक्शन में पुलिस, अनावश्यक जाम करने वाले वाहनों को Toe वाहन से हटाती यातायात पुलिस

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में यातायात जागरूकता के साथ ही सुगम यातायात के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। नैनीताल पुलिस द्वारा विगत दिनों में आयोजित लाइव सेशन के दौरान स्थानीय लोगों ने अपने सुझाव में हल्द्वानी शहर के कुछ स्थलों में अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा कर जाम की स्थिति उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही। जनता के सुझाव पर एसएसपी नैनीताल द्वारा त्वरित एक्शन लेकर यातायात प्रभारी हल्द्वानी को ऐसे स्थलों को चिन्हित कर जाम कर रहे वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं |

आदेशानुसार मंगलवार को राकेश माहरा, प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी व यातायात टीम द्वारा नैनीताल रोड एवम् रोडवेज के सामने गली में यातायात बाधित कर रहे अनावश्यक खड़े किए गए, वाहनों को Toe वाहन से हटवाया गया तथा उल्लंघनकर्ताओ के विरुद्ध चलानी कार्यवाही भी की गई।

 

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के जरिए पीएम मोदी ने देशवासियों को किया जागृत : महापौर

ऋषिकेश, नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर समाज करोड़ों देशवासियों को एक नई दिशा दिखाने का काम किया है। देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराकर देशवासियों को गौरवांवित करने का काम कर रही हैं।

उक्त विचार महापौर ने मंगलवार की दोपहर पीसीपीएनडीटी
एवं आईएमए द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर जनजागरूकता रैली को रवाना करते हुए व्यक्त किए। नगर निगम प्रांगण में रैली को हरी झंडी दिखाने से पहले उन्होंने बेटियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां देश का गौरव बनी हुई हैं। लड़ाकू विमान उड़ाने के साथ देश की बेटियों को गणतंत्र दिवस परेड की अगुवाई करते देख हर देशवासी का सिर फक्र से ऊंचा हो जाता है।

इस दौरान कन्या भ्रूण हत्या एवं लिंगानुपात को लेकर भी महापौर ने चिंता जताई। कहा कि, अभी भी इस पर ओर सख्ती से रोक लगाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब बेटियों की हत्या भ्रूण में ही कर दी जायेगी तो कैसे लिंगानुपात खत्म होगा।जोकि एक विकराल समस्या बनता जा रहा है। इस दौरान डॉ मनोज उप्रेती (सीएमओ), महंत लोकेश दास जी महाराज, पार्षद विजय बडोनी, डाँ. विनिता पुरी, डाँ. विनोद पुरी, डाँ. बी एम सोनी, डाँ. राजेश अग्रवाल, डाँ. हरिओम प्रसाद, डाँ. एस डी उनियाल, डाँ. रितु प्रसाद, डाँ. डी पी रतूड़ी,डाँ. इंदु भारद्वाज, डा सिद्वांत, डा नवीन गोयल, डाँ. सोनम सक्सेना, डा प्रियंका गोयल, डाँ. एन बी श्रीवास्तव, डाँ. सीमा सक्सेना, डाँ. राजेंद्र गर्ग, डॉक्टर सावित्री उनियाल, नीरजा गोयल आदि मोजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments