Friday, April 26, 2024
HomeNationalJagannath Temple: भगवान जगन्नाथ मंदिर 15 मई तक रहेगा बंद, जानिए वार्षिक...

Jagannath Temple: भगवान जगन्नाथ मंदिर 15 मई तक रहेगा बंद, जानिए वार्षिक रथयात्रा का कार्यक्रम

पुरी। ओडिशा में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने 12वीं शताब्दी के इस मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर शनिवार को 15 मई तक के लिए रोक लगा दी।

एसजेटीए के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि हालांकि, इस दौरान भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा, और भगवान जगन्नाथ के दैनिक अनुष्ठान सेवादारों और मंदिर प्राधिकारियों की मदद से जारी रहेंगे। बैठक में मंदिर के सेवादारों के प्रतिनिधियों के अलावा, पुरी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक और अन्य हितधारकों ने हिस्सा लिया।

सेवादारों और मंदिर के प्राधिकारियों के परिवारों की नियमित स्क्रीनिंग और जांच करने का भी निर्णय लिया गया। यह भी तय किया गया कि रथों के निर्माण की सभी तैयारियां परंपरा अनुसार जारी रहेंगी। वार्षिक रथयात्रा इस वर्ष 12 जुलाई को होनी है। रथयात्रा से संबंधित अनुष्ठान अक्षय तृतीया (15 मई) से शुरू होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments