Thursday, January 2, 2025
HomeTrending Nowबीजेपी सरकार बाहरी लोगों को जमीन बेच कर प्रदेश को बेचने का...

बीजेपी सरकार बाहरी लोगों को जमीन बेच कर प्रदेश को बेचने का काम कर रही : राकेश टिकेत

देहरादून, भारतीय किसान नेता राकेश टिकेत ने उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून का समर्थन किया है। श्री टिकेत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार बाहरी लोगों को जमीन बेच कर प्रदेश को बेचने का काम कर रही है।

स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में किसान नेता ने मजबूत भू-कानून का समर्थन किया और कहा कि हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखण्ड़ में भू कानून बनाया जाना नितांत आवश्यक है, उन्होंने इस दौरान टिकैत ने केंद्र सरकार से नए कृषि कानून वापस लेने की मांग भी की। कहा कि कानून वापस नहीं लिए जाने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि उत्तराखंड सरकार भी अगर किसानों की मांगों पर करवाई नहीं करती है तो आंदोलन के लिए तैयार रहे। विलेज टूरिज्म पॉलिसी लागू करने की मांग की। वहीं ट्रांसपोर्ट पॉलिसी लागू करते हुए ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करने वालों पर सब्सिडी देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों के लोगों को पहाड़ों में सेवा देने पर कई लाभ दिए जाते हैं। इसी तरह हिल पॉलिसी के तहत पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को ज्यादा सुविधाएं दी जानी चाहिए। ताकि पलायन पर रोक लगाई जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments