देहरादून, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी में कक्षा बारहवीं हेतु आशीर्वाद एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया, “उत्कृष्ट” थीम पर आयोजित समारोह में बारहवीं के विद्यार्थी रंग-बिरंगी सौम्य वेशभूषा में निर्धारित समय पर प्रात: विद्यालय के हरीतिम प्रांगण में उपस्थित हुए तो लगा जैसे सुंदर पुष्प खिल गए हों, कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर और भेंट देकर सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्या की देवी माँ सरस्वती के आशीर्वाद हेतु हवन-पूजा का आयोजन किया. विद्यालय के माननीय प्राचार्य माम चन्द जी, उपप्राचार्य रमेश चन्द एवं मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा, समस्त शिक्षकों , दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों के साथ प्रार्थना की कि माँ शारदे विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त करें, मंगल कामनाओं के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों ने आकर्षक गीतों पर नृत्यों द्वारा समां बांध दिया । बारहवीं के छात्र – छात्राओं ने आकर्षक वेशभूषा एवं शैली में ‘रैम्प वाक’ किया, प्रतीक, राखी, प्राची, किरन एवं विद्यालय कप्तान आयुष तथा दीपाली ने विद्यालय में बिताये गए पलों को साझा किया।
प्राचार्य माम चन्द जी ने कम समय में सुंदर कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए अध्यापकों और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया, उन्होंने बारहवीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी कि वे अपने शिक्षकों और अभिभावकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। इस अवसर पर उपप्राचार्य रमेश चन्द ,मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा एवं शिक्षकों में श्रीमती दीपा, जितेंद्र सिंह यादव ने अपने आशीर्वचनों से बच्चों को संबोधित किया ।
इस अवसर पर बारहवी कक्षा से मिस्टर हैंडसम आयुष जोशी, मोस्ट डिसीप्लन प्राची, मिस स्पार्क ऑफ़ ईव – मानसी और अंत में मास्टर और मिस केवि आईएमए के खिताब से आयुष एवं प्रिया नेगी को नवाज़ा गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य माम चन्द ,उपप्राचार्य रमेश चन्द, मुख्याध्यापक सरोज कुमार वर्मा व शिक्षक पीयूष निगम ने आती रहेंगी बहारें जाती रहेंगी बहारें व “चलते चलते मेरे ये गीत….” समूह गीत द्वारा विदाई लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएँ दीं ।
संवैधानिक मूल्यों को बचाये रखने में नागरिक समाज का हस्तक्षेप महत्वपूर्ण : डॉ. विपुल मुदगल
“दून पुस्तकालय में द्वितीय सुरजीत दास स्मारक व्याख्यान”
देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध की ओर से केन्द्र के सभागार में आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव और दून पुस्तकालय के संस्थापक संरक्षक स्व. सुरजीत दास (1949-2023) की स्मृति में 76 वीं जयंती पर द्वितीय स्मारक व्याख्यान का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। व्याख्यान का विषय था सामाजिक परिवर्तन के साधन के रूप में जनहित याचिकाएँ: नागरिक समाज का अनुभव। यह महत्वपूर्ण व्याख्यान डॉ. विपुल मुदगल द्वारा दिया गया जो कॉमन कॉज इंडिया के प्रमुख हैं, जिन्हें अपने उच्च-प्रभावी जनहित याचिकाओं के लिए जाना जाता है, और यह एक प्रतिष्ठित चुनाव निगरानी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के ट्रस्टी हैं। डॉ. मुदगल जयपुर और लखनऊ में हिंदुस्तान टाइम्स के पूर्व संपादक और लंदन और दिल्ली में बीबीसी के पत्रकार भी हैं।
व्याख्यान देते हुए डॉ. मुदगल ने कहा कि सत्तारूढ़ सरकारों में नागरिक समाज के प्रति तिरस्कार हो सकता है, लेकिन सामाजिक बदलाव अक्सर स्वतंत्र संगठनों द्वारा किए गए लोकतांत्रिक हस्तक्षेपों से आता है। उन्होंने कहा कि जनहित याचिकाएँ अथवा पीआईएल नागरिक हस्तक्षेप का एक बेहतरीन उदाहरण हैं। उन्होंने चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द करने और 2 जी स्पेक्ट्रम और कोयला ब्लॉक आवंटन के मामलों में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसलों सहित कई उदाहरणों का हवाला दिया। इन मामलों में कॉमन कॉज़ और एडीआर याचिकाकर्ताओं में से थे। उन्होंने कहा कि 25 साल पहले दायर एक जनहित याचिका की बदौलत मतदाता चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास, वित्तीय संपत्तियों और शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में जानते हैं। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के बिना ’स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव’ का कोई अर्थ नहीं है।
डॉ. मुद्गल ने कहा कि आपातकाल के बाद की भारतीय राजनीति में ’पीआईएल’ और ’न्यायिक सक्रियता’ जैसे शब्दों का प्रचलन तब बढ़ा जब नागरिक स्वतंत्रता पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने कहा कि भारत में आपातकाल लागू करना संस्थागत विफलता का एक उदाहरण था और भारत ऐसी विफलताओं को दोहराना बर्दाश्त नहीं कर सकता। और इसीलिए, उन्होंने कहा, आज के भारत में सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक हमारी न्यायपालिका और स्वतंत्र संस्थानों की रक्षा करना और उन्हें मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का भविष्य विचारधाराओं की परवाह किए बिना नागरिक भागीदारी पर निर्भर करता है और संवैधानिक मूल्यों और सुशासन को सुरक्षित रखने के लिए नागरिक समाज का हस्तक्षेप महत्वपूर्ण है।
नागरिक समाज को नागरिक भागीदारी के लिए एक मंच के रूप में परिभाषित करते हुए, डॉ. मुदगल ने कहा कि यह परिवार, राज्य और बाजार के बीच की जगह पर है। उन्होंने कहा कि नागरिक समाज को विचारधाराओं की संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और नैतिक रुप से आधारित दृष्टिकोण के लिए काम करना चाहिए जैसा कि चेक कवि, नाटककार और असंतुष्ट, वाक्लाव हवेल ने प्रतिपादित किया था। उन्होंने कहा कि सामाजिक संबंधों में सभ्यता के लिए हैवेल का आह्वान आज के आपसी अविश्वास समय में विशेष रूप से प्रासंगिक है।
डॉ. मुदगल ने अपने व्याख्यान में कॉमन कॉज द्वारा दायर दो सार्वजनिक स्वास्थ्य जनहित याचिकाओं पर भी प्रकाश डाला, जिनमें से एक नागरिकों के ’लिविंग विल’ के माध्यम से सम्मान के साथ मरने के अधिकार के बारे में व दूसरा बिना लाइसेंस वाली दुकानों द्वारा मानव रक्त के असुरक्षित और अनैतिक व्यापार पर पूर्ण प्रतिबंध के बारे में था। यह एक जनहित याचिका के कारण है कि आज नागरिक अग्रिम चिकित्सा निर्देश लिखकर अवांछित चिकित्सा हस्तक्षेप से इनकार कर सकते हैं चाहे वह गंभीर तौर से बीमार हों। उन्होंने कहा कि मानव रक्त के कारोबार पर जनहित याचिका का प्रभाव इतना बड़ा है कि आज रक्त भंडारण, निपटान और वितरण स्वायत्त परिषदों की निगरानी में कठोर विनिमियन तथा वैधानिक प्रावधानों के अधीन हैं।
डॉ. मुद्गल ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित याचिकाएँ ज़रूरी हैं लेकिन निरंतर सामाजिक बदलाव के लिए पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने उत्तराखंड में चारधाम सड़क परियोजना का उदाहरण देते हुए कहा कि नागरिकों और नागरिक समाज संगठनों द्वारा दायर कई जनहित याचिकाओं के बावजूद हिमालय की नाजुक पारिस्थितिकी के लिए ख़तरा बनी हुई है। उन्होंने श्रोताओं को स्मरण कराया कि स्वतंत्रता का मूल्य हमेशा सतर्क रहना होता है। उन्होनें यह भी कहा कि मजबूत नागरिक समाज के अलावा सामाजिक परिवर्तन के लिए निष्पक्ष न्यायपालिका, सक्रिय मीडिया, जागरूक नागरिक और सक्षम कानूनों की पारिस्थितिकी की आवश्यकता होती है।
व्याख्यान के आरम्भ में सुरजीत दास के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के सलाहकार और अध्यक्ष प्रो. बी.के. जोशी ने अपने स्वागत उद्बोधन में सुरजीत दास द्वारा दून पुस्तकालय की स्थापना में उनके दिये गये योगदान पर गहनता से प्रकाश डाला । उन्होनें कहा कि स्व. दास एक कुशल प्रशासक ही नहीं अपितु बुद्धिजीवी व सामाजिक चिंतक होने के साथ ही एक बेहद संवेदनशील इन्सान थे। इस अवसर पर सुरजीत दास की अंग्रेजी कविताओं की एक पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम सलाहकार निकोलस हॉफलैण्ड ने उनकी दो कविताओं का पाठ भी किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सचिव, उत्तराखण्ड शासन विभापुरी दास, सामाजिक विचारक व लेखिका गीता सहगल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन गांधीवादी चिंतक बिजू नेगी ने किया।
इस अवसर पर सभागार में पूर्व मुख्य सचिव नृप सिंह नपलच्याल, डॉ.रवि चोपड़ा, आलोक सरीन,देवेंद्र, बिनीता शाह, कांडपाल , वीणा जोशी, कर्नल एस एस रौतेला, हिमांशु आहूजा, चन्द्रशेखर तिवारी, विजय भट्ट, सुंदर सिंह बिष्ट, जे बी गोयल, जगदीश महर, अभि नंदा, योगिता थपलियाल, सहित शहर के अनेक सामाजिक विचारक, लेखक, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, पुस्तकालय के सदस्य तथा युवा पाठक उपस्थित रहे।
Recent Comments