Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedस्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने नई गाइडलाइन जारी

स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने नई गाइडलाइन जारी

कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य में समस्त बोर्ड द्वारा संचालित बोर्डिंग / डे-बोर्डिंग शिक्षण संस्थानों में (शासकीय / निजी शिक्षण संस्थान) भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रारम्भ किये जाने के सम्बन्ध में।

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लम्बे समय से विद्यालय बंद रखे गये हैं, जिससे बच्चों का शिक्षण अधिगम अध्यधिक प्रभावित हुआ है। बच्चों के अधिगम अवरोधों को देखते हुये तथा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के अनुभवों के आधार पर विद्यालयों में रूप से पठन-पाठन प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया है। पुनः भौतिक

आप भिज्ञ हैं कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश संख्या 40-3/ 2020 डी0एम0 – 1(ए) दिनांक 30 दिसम्बर, 2020 एवं शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) भारत सरकार के पत्र F.No. 11-16/2020 SCH.4 दिनांक 05.10.2020 द्वारा विद्यालयों को खोले जाने के सम्बन्ध में (SOP) Standard Operating Procedure जारी की गई है। इसके उपरान्त शासनादेश संख्या 464 / XXIV B-5 / 2020-3 (1) 2020 दिनांक 24.10.2020 द्वारा डे-स्कूलों के लिए उत्तराखण्ड राज्य की SOP जारी की गई ।

उक्त के क्रम में छात्रहित में शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षा बोडों के विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक दिनांक 02 अगस्त, 2021 से तथा कक्षा 6 से 8 तक की कक्षायें दिनांक 16 अगस्त 2021 से भौतिक रूप से पठन-पाठन हेतु पुनः प्रारम्भ किये जाने की अनुमति निम्नलिखित प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की जाती है:

सभी शिक्षण संस्थानों में भौतिक रूप से पठन पाठन के लिए एसओपी की जारी,

2 अगस्त से कक्षा 9 से कक्षा 12 तक स्कूल खुलेंगे,

16 अगस्त से कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्कूल भी खुलेंगे,

स्कूल प्रबंधन को सेनेटाइजर की करनी होगी व्यवस्था,

हर स्कूल को एक नोडल ऑफिसर करना होगा नियुक्त,

छात्र संख्या ज्यादा होने पर स्कूल प्रबंधन सम विषम की तर्ज पर छात्रों को बुला सकते हैं स्कूल में,

छात्रों को स्कूल में जमा करना होगा अभिभावकों का सहमति पत्र,

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूल प्रबंधन अलग अलग समय मे अलग अलग कक्षाओं छात्रों को छोड़ सकते है,

कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था रहेगी जारी,

स्कूल खुलने से पहले सभी शिक्षको ओर कर्मचारियों का वैक्सिनेशन होना होगा जरूरी,

स्कूलों में प्रार्थना सभा, बाल सभा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे प्रतिबन्धित,

समस्त स्कूलों को दी गई चेतावनी शिक्षण शुल्क के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा,

स्कूलों में मध्यान भोजन की व्यवस्था रहेगी बंद,

कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं 4 घंटे चलेगी कक्षा 6 से कक्षा आठवीं कक्षा में 3 घंटे तक चलेगी,

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments