देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा, लगातार बढ़ते मामलों ने हड़कंप मचा रखा है | प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में आज 3727 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। जबकि अलग अलग चिकित्सालयों में पांच कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा।
आज 1270 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को रवानगी की है। अब प्रदेश में 31310 एक्टिव मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
आज सबसे ज्यादा केस प्रदेश की राजधानी देहरादून में ही सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान दून में 1264,हरिद्वार में 826, रूद्रप्रयाग में 259, उधमसिंह नगर में 252, पौड़ी में 220, नैनीताल में 200, चमोली में 159,पिथौरागढ़ में 157, बागेश्वर में 101, टिहरी में 99, चंपावत में 87, उत्तरकाशी में 78 और अल्मोड़ा में 25 नए मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एम्स ऋषिकेश में 2, दून मेडिकल कालेज व मैक्स चिकित्सालय देहरादून में 1—1 मरीज की मौत हुई, जबकि एमएच पिथौरागढ़ में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। इस तरह से देहरादून में कोरोना से दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या 3564 और पिथौरागढ में 184 हो गई है।
Recent Comments