Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesDelhiस्पूतनिक वी वैक्सीन बनाने वाले रूसी वैज्ञानिक की बेल्ट से गला घोंटकर...

स्पूतनिक वी वैक्सीन बनाने वाले रूसी वैज्ञानिक की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या, अपार्टमेंट में मिली लाश

नई दिल्ली, रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी तैयार करने वाले वैज्ञानिकों में से एक आंद्रे बोतिकोव की यहां उनके अपार्टमेंट पर बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार भी किया है।

घटना गुरुवार की बताई जा रही जब रूसी वैज्ञानिक अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए, इस बारे में रूसी समाचार एजेंसी तास ने इंवेस्टिगेटिव कमेटी ऑफ द रूसी फेडरेशन के हवाले से बताया कि गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में काम करने वाले 47-वर्षीय बोतिकोव गुरुवार को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

जांचकर्ताओं के अनुसार, पहले 29 वर्षीय युवक और बोतिकोव के बीच किसी बात पर काफी बहस हुई जिसके बाद शख्स ने गुस्से में आकर बोतिकोव का बेल्ट से गला घोंट दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। संघीय जांच एजेंसी के अनुसार, उस संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खबरों के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2021 में कोविड टीके पर अपने काम के लिए बोतिकोव को ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड पुरस्कार से सम्मानित किया था। रिपोर्ट के अनुसार, बोतिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने 2020 में स्पूतनिक वी टीका विकसित किया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments