Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowनगर के प्रबुद्धजनों ने वैक्सीन लगवाकर लोगो को दिया वैक्सीन लगवाने का...

नगर के प्रबुद्धजनों ने वैक्सीन लगवाकर लोगो को दिया वैक्सीन लगवाने का संदेश

हरिद्वार 5 जुलाई (कुलभूषण)  ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड.19 वैक्सीन सेन्टर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज के साथ साथ वरिष्ठ नागरिक लाभार्थियों को द्वितीय डोज लगवा कर कोविड 19 महामारी से सुरक्षित किया जा रहा है लाभार्थियों को सेंटर पर ही बिना लाइन पर लगे हुएए पंजीकरण एवं प्रमाणित करने के उपरान्त  कोविड.19 वैक्सीन की प्रथम डोज एवं वरिष्ठ नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई जा रही हैए जिससे लाभार्थियों में ऋषिकुल वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्सुकता दिख रही है। विगत दिवस ऋषिकुल वैक्सीन सेंटर पर लाभार्थियों की संख्या हजारों में थी

वैक्सीन डोज सीमित होने के कारण 501 लाभार्थियों को वैक्सीन डोज लगाई जा सकी उसके बाद वैक्सीन से वंचित लाभार्थियों को रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा समझाया गया कि वैक्सीन सीमित ही है जिससे सभी लाभार्थियों को वैक्सीन नहीं लग पाई वैक्सीन आने के उपरान्त वैक्सीन से वंचित सभी लाभार्थियों को सर्वोच्च प्राथमिकता से वैक्सीन डोज लगवाई जायेगी। वैक्सीन सेन्टर पर डा0 नरेश चौधरी एवं रेड क्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लगवाकर समाज में एक ऐसा संदेश दिया जा रहा है

कि कोविड.19 वैक्सीन लगाने की व्यवस्था जो भारत सरकारए राज्य सरकारए जिला प्रशासन द्वारा की गयी है उसी का पालन करते हुए अपनी बारी आने पर कोविड.19 वैक्सीन सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर लगवानी चाहिए। रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी कोविड.19 वैक्सीन सेंटर पर सभी लाभार्थियों को वैक्सीन डोज देने से पहले कोविड.19 गाइडलाइन पालन के लिये प्रेरित कर रहे हैं तथा साथ ही साथ सभी लाभार्थियों को विशेष रूप से संकल्प    दिला रहे  हैं कि कोविड 19 गाइडलाइन पालन करना आवश्यक है।

वैक्सीन लगवाने वालों में मुख्य रूप से श्री पंचायती उदासीन बडा अखाडा के श्री महंत रघुमुनि ने कोठारी महंत दामोदर दास  नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार अरोडा अपने परिवार सहित यातायात पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय के पिता महेन्द्र नाथ राय तिलक कुमारी सहगल  वीना सहगलए प्रेस क्लब के महासचिव राजकुमार की पत्नी उषा ने भी कोविड19 वैक्सीन की डोज लगवाकर समाज को संदेश दिया कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन की डोज वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अवश्य लगवायें और कोरोना महामारी से स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित करे।  रेडक्रॉस स्वयं सेवकों में विकास देसवाल डा भावना जोशी डा वैशाली डा स्वप्निल पूनमए अनिरुद्ध नामदेव  सम्पदा कपूरए प्रतीक्षा दीपकए सतेन्द्र सिंह नेगीए संतोष कुमारए अंकित कुमारए के द्वारा सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments