Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandभारत सरकार पर्यटन मंत्रालय के तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय...

भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय के तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान में शुरू

अल्मोड़ा, जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा के प्रवक्ता धीरेंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय के तत्वाधान में राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को सांसद अजय टम्टा के द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों को सभी प्रतिभागियों को विस्तारपूर्वक समझाया तथा सभी प्रतिभागियों को उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रवक्ता धीरेंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुल 25 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। संस्थान के शिक्षकों द्वारा सभी को कुकिंग से संबंधित बारीकी से जानकारी दी गयी। प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरे मनोयोग से इस प्रशिक्षण में भाग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया गया की सभी प्रतिभागियों के लिए 5 दिन के इस प्रशिक्षण के बाद छठे दिन एक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इन सभी प्रतिभागियों के कौशल को ग्रेड देते हुए भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय और राजकीय होटल संस्थान अल्मोड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा और अट्ठारह सौ रुपए का मानदेय भी इन प्रतिभागियों को दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण को संस्थान की प्रवक्ता भरत पांडे, भानु प्रताप सिंह मेहरा, विजय प्रताप सिंह,सुरभि जोशी, नीलम परिहार, दिनेश जोशी, दिगपाल सिंह व चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा दिया जा रहा है। इनके अलावा अंबर अग्रवाल, गौरव सिंह, किशोर राम,कमलेश आर्य, राजू , भानु प्रताप सिंह बिष्ट, भावना कनवाल,जयंती बिष्ट,सरिता, निकिता बिष्ट, पूजा बिष्ट, दलजीत सिंह बिष्ट, भावना, कुंदन कनवाल, सौरभ अभिषेक आदि प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments