Thursday, January 16, 2025
HomeNational71 साल में पिता ने की दूसरी शादी, बेटी बोलीं-'किसी को अकेला...

71 साल में पिता ने की दूसरी शादी, बेटी बोलीं-‘किसी को अकेला नहीं होना चाहिए’

 दिल्ली. सोशल मीडिया अपने आप में एक ऐसी दुनिया है जहां रोजाना हैरतअंगेज मामले सामने आते हैं. ऐसी ही एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Post) हो रही है. इस पोस्ट में बताया गया है कि 71 साल के बुजुर्ग ने पत्नी के निधन के 5 साल बाद एक महिला से शादी रचाई है. इस पोस्ट में बुजुर्ग की दूसरी शादी की एक तस्वीर है.

खास बात ये है कि इस तस्वीर को बुजुर्ग की बेटी अदिति ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. अदिति ने ट्विटर पर पोस्ट लिखा, ”यह मेरे 71 वर्षीय पिता है, जिन्होंने पत्नी के निधन के पांच साल बाद विधवा महिला के साथ शादी की है. मैं हमेशा से चाहती थी कि वह फिर से शादी कर लें, क्योंकि कोई भी अकेला नहीं होना चाहिए.”

पता नहीं समाज इसे मान्यता देगा या नहीं

इतना ही नहीं अपनी अदिति ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि ये काफी चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने लिखा, ‘दोबारा शादी करने के लिए देश में कोई सीधे तौर पर कानून नहीं है. कुछ महिलाएं ऐसी थीं, जिन्होंने पैसे की मांग की. हमें नहीं पता कि समाज उन्हें मान्यता देगा या नहीं. हमें नहीं पता कि दोनों एक-दूसरे को अडॉप्ट कर पाएंगे या नहीं.’

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तारीफ

सोशल मीडिया पर बुजुर्ग की दूसरी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. यूजर्स 71 साल में बुजुर्ग की शादी को काफी सराह रहे हैं. इसके साथ ही यूदर्स बड़ी संख्या में लोग अदिति के पिता को फिर से शादी करने के लिए बधाई दे रहे हैं.

लोगों का कहना है कि इस तरह की चीजें होनी चाहिए, क्योंकि आधुनिक वक्त में कई लोग अकेलेपन का शिकार हैं. खासकर बुजुर्ग लोग अपना साथी खोने के बाद अकेले हो जाते हैं इसलिए ये प्रयास काफी सफल होगा.(साभार – News18 )

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments