Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandकोरोना संकट : रायपुर विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' आईसीयू कक्ष के लिए...

कोरोना संकट : रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ आईसीयू कक्ष के लिए विधायक निधि से देंगे एक करोड़ की धनराशि

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को आईसीयू न मिल पाने का दर्द महसूस करने के बाद रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने सकारात्मक पहल की है। उन्होंने आईसीयू की व्यवस्था करने के लिए अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।mla umesh sharma audio issue - Uttarakhand Dehradun City Politics News

रायपुर विधान सभा से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कोविड संक्रमण से पूरा देहरादून जनपद प्रभावित है। सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों में आईसीयू (गहन चिकित्सा कक्ष) भरे पड़े हैं। हमारे चिकित्सक जनता के उपचार हेतु हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री एवं हमारी सरकार अपने स्तर पर भी महामारी से लड़ रही है।

उन्होंने कहा है कि रायपुर कोविड-19 सेंटर के निरीक्षण करने के उपरांत जनता एवं चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा कक्ष के अभाव की पीड़ा आज उनके समक्ष बयां की गई। जिससे वह बहुत विचलित हुए। विधायक ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हम हर रोगी को उचित उपचार देने का पूरा प्रयास करें। समस्त परिस्थितियों को संज्ञान में लेकर इस आपातकाल में अभी तत्काल एक आईसीयू गहन चिकित्सा कक्ष की स्थापना रायपुर कोविड-19 में किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

विधायक ने बताया कि हमारी सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि आपातकाल परिस्थितियों में आपदा से निपटने के लिए विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ रुपए स्वास्थ्य सेवाएं हेतु संस्तुति कर सकता है। इसके लिए वह अपनी विधायक निधि वर्ष 2021-21 में स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष एक करोड़ की धनराशि को तत्काल उपरोक्त आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए आईसीयू की स्थापना के लिए संस्तुति करते हैं।
विधायक ने अनुरोध करते हुए कहा है कि यदि उपरोक्त धनराशि के अतिरिक्त अन्य किसी व्यय की यदि जरूरत पड़ती है तो किसी भी अन्य मद से कार्यदाई संस्था को अधिक से अधिक आईसीयू बेड की स्थापना के लिए सहयोग किया जाए। उन्होंने कहा है कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि कोई भी रोगी बिना उपचार के न रह सके। उक्त कार्य हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर देहरादून को कार्यदायी संस्था बनाया गया है।

बताते चलें कि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ अपने क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समधान के प्रति सदैव समर्पित रहते हैं। गत वर्ष कोरोनाकाल में भी उन्होंने अपने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए इसके निस्तारण के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग किया। उनकी इस दरिया दिली के कारण क्षेत्रवासी हमेशा उनके इस तरह के सार्थक कार्यो में सहयोग करते हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments