देहरादून, भाजपा के कार्यकर्त्ताओं के लिए सर्वप्रथम राष्ट्र, फिर समाज फिर संगठन एवं अंत में अपना परिवार आता है। कोरोना संक्रमण से जंग में हर मोर्चे पर डटकर कार्य कर रहे भाजपा के कार्यकर्त्ताओं ने यह साबित कर दिया है। यह बात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने देहरादून महानगर कार्यकारिणी के साथ हुई वर्चुअल बैठक में कही।
सोमवार को आयोजित हुई इस वर्चुअल बैठक में मदन कौशिक ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार महामारी से जूझते हुए निरंतर कार्य कर रही हैं। चाहे आक्सीजन सिलिंडर दिलवाने की बात हो, कोरोना किट मरीजों तक पहुंचाने की बात हो भोजन, खाद्यान्न, मास्क, सैनिटाइजर वितरण की बात हो। भाजपा कार्यकर्त्ता दिन-रात निरंतर कार्य कर कोरोना से लड़ रहे हैं, जबकि दूसरे राजनीतिक दलों के नेता जनता में भ्रम फैलाने में लगे हैं।
महामंत्री संगठन अजय कुमार ने कहा कार्यकर्त्ताओं को हर बूथ पर ऑनलाइन काम करना चाहिए। उन्होंने महामारी में सक्रिय सभी कार्यकर्त्ताओं की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए। कैबिनेट मंत्री और देहरादून के कोरोना प्रभारी मंत्री गणोश जोशी ने राज्य सरकार की ओर से महामारी में चलाए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने बताया कि महानगर के 23,011 कार्यकर्त्ता इस महामारी में किसी न किसी प्रकार से योगदान दे रहे हैं। वर्चुअल बैठक में महापौर सुनील उनियाल गामा, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, कैंट विधायक हरबंस कपूर, सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, राजपुर विधायक खजान दास, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन, प्रवक्ता विनय गोयल, कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, महामंत्री कुलदीप कुमार, भाजपा महानगर महामंत्री रतन चौहान आदि शामिल रहे।
Recent Comments