Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowडीजीपी उत्तराखंड़ की पहल से ड्यूटी में लगे गनर और शैडो को...

डीजीपी उत्तराखंड़ की पहल से ड्यूटी में लगे गनर और शैडो को मिली बड़ी राहत

देहरादून, डीजीपी उत्तराखंड़ अशोक कुमार ने सार्थक पहल करते हुए पुलिस गनर और शैडो
के नए शुरुआत की है। जिसके अन्तर्गत अब वीआईपी ड्यूटी में लगे गनर ओर शैडो को इस पहल से बहुत राहत मिलने जा रही है।

इस पहल में गनर ओर शैडो छुट्टी जाने से पहलेड अपना हथियार नजदीकी थाने या पुलिस लाइन में जमा करा सकता है।
इससे पहले जब गनर और शैडो छुट्टी जाते थे तो उन्हें अपना हथियार नियुक्ति वाले थाने में ही जमा कराना पड़ता था।
गौरतलब हो कि इससे पहले डीजीपी अशोक कुमार ने व्हाट्स एप से छुट्टी अर्जी को मान्यता दी थी। जिसके सुरक्षा श्रेणी से संरक्षित महानुभाव के एक जनपद से अन्य जनपद में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यदि उनकी सुरक्षा में नियुक्त शैडो/गनर को इमरजेंसी में अवकाश चाहिए, तो वह अपने नियुक्ति जनपद को व्हाट्सएप पर छुट्टी का आवेदन पत्र भेजकर अवकाश स्वीकृत करा सकते हैं। अवकाश पर जाने से पहले शैडो/गनर को शस्त्र जमा करने अपने नियुक्ति जनपद भी नहीं जाना होगा। वह नजदीकी थाने या पुलिस लाइन में शस्त्र जमा करके अवकाश पर जा सकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments