Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowपहली तेज बारिश के चलते उफान पर आयी बरसाती नदियां

पहली तेज बारिश के चलते उफान पर आयी बरसाती नदियां

खडखडी सूखी नदी मे खडी कई गाडियां तेज बहाव मे बही

हरिद्वार ( कुलभूषण) तीर्थ नगरी हरिद्वार मे शानिवार को दोपहर मे हुयी तेज बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की वही तेज बारिश के चलते नगर के सभी बरसाती नालो में अचानक तेज बहाव से आये पानी ने अपना कहर दिखाया जिसके चलते खडखडी सूखी नदी मे आये अचानक पानी के तेज बहाव के चलते सूखी नदी मे खडी कई गाडियां पानी के तेज बहाव मे बह गयीं।
लोगों के अनुसार खडखडी स्थित शमशान घाट पर आये लोगों की थी।जो शमशान घाट पर आये थे।
तेज बहाव के चलते लोगों के सामने सामने उनकी गाडियां तेज बहाव मे बह गयीं।
वही नगर के विभिन्न मार्गों पर भी जर भराव के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा।
मानसून से पहले हुयी बरसात ने जहां नडर मे जल निकासी की तैयारियों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments