Monday, January 27, 2025
HomeTrending Nowक्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा सम्मान के साथ हुई बीपीएमएस से सम्बद्ध विभिन्न...

क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा सम्मान के साथ हुई बीपीएमएस से सम्बद्ध विभिन्न संगठनों की परिचयात्मक बैठक

देहरादून, डीआरडीओ परिसर स्थित सभागार में BPMS से सम्बद्ध विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों के आह्वान पर स्थानीय क्षेत्र विधायक श्री उमेश शर्मा”काऊ” जी को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित कर उनका सम्मान एवं संगठन की परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्यतया नए संगठनों को सुदृढ़ एवं संरक्षण प्रदान कर होने वाली समस्याओं के निस्तारण में आने वाली बाधाओं के सम्बंध में अवगत करवाया गया,जिसके लिए विधायक जी ने रक्षा राज्यमंत्री जी के संज्ञानार्थ ध्यानाकर्षण का भरोसा दिया,सभी संगठन साथियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया इसके अतिरिक्त स्थानीय क्षेत्रीय बिन्दुओं के निराकरण का संज्ञान ज्ञापित किया।
आईआरडीई कर्मचारी संगठन द्वारा CGHS सेवा सुविधा की जटिल समस्याओं को सरलीकरण करवाने के प्रयासों को केंद्रीय स्वास्थ योजना को अवगत करवाने की बात कही।
इस अवसर पर BPMS के सचिव श्री अनिल कुमार, सह सचिव हेमन्त कुमार,केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री केसर सिंह,श्री लोकेश देवराड़ी,OFD के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, उज्ज्वल त्यागी,श्री धीरेंद्र त्यागी,OLF के श्री सुनील शर्मा,MES कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष श्री चंद्रदत्तसुयाल,दीपक कुमार, अमित गुरुङ, नन्द लाल, विपिन राणा,कालूराम,IRDE के श्री वेदा नन्द तिवारी,अरुण कुमार,ओम प्रकाश, अशोक कुमार,खजान सिंह आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments